उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिला दरोगा के बेटे का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप

हरदोई में तैनात दरोगा के बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया. दारोगा ने थाने पर लूट के बाद बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 7:14 AM IST

लखनऊ : राजधानी के काकोरी में रेलवे ट्रैक पर गोरखपुर के रहने वाले हरदोई में तैनात दरोगा के बेटे का शव मिला. सूचना पर पहुंची जीआरपी की टीम ने लोकल पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की जानकारी मिलते ही दरोगा ने काकोरी के ही कुछ लड़कों पर लूट के बाद हत्या का आरोप लगाया है. दरोगा ने बताया कि 'एक दिन पहले गांव के ही कुछ लड़कों के साथ बेटे का झगड़ा हुआ था, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.'


पुलिस के मुताबिक, राकेश ने बताया कि हरदोई के माधौगंज थाने में तैनात दरोगा राकेश मिश्रा मूलरूप से गोरखपुर के चौरीचौरा के रहने वाले हैं. परिवार चिनहट के मटियारी में रहता है. काकोरी के दुर्गागंज में भी उनका एक मकान है. छोटा बेटा सौरभ मिश्रा बीते कुछ समय से दुर्गागंज स्थित मकान में अकेले ही रह रहा था, वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. सुबह ग्रामीणों ने दुर्गागंज के पास रेलवे ट्रैक पर सौरभ का शव मिलने की सूचना दी, वहीं मृतक के भाई सर्वानंद मिश्रा का आरोप है कि जीआरपी को सूचना देने के तीन घंटे बाद वह मौके पर पहुंची, तब शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. राकेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि बेटे सौरभ के गले से सोने की चेन व उसका मोबाइल गायब है. उन्होंने गांव के ही कुछ लड़कों पर हत्याकर शव फेंकने का आरोप लगाया है. राकेश के मुताबिक, बुधवार रात को सौरभ का गांव के ही कुछ लड़कों से झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद आज उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला.


थाना प्रभारी काकोरी विजय कुमार यादव ने बताया कि 'मृतक के पिता की तहरीर पर लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.'


यह भी पढ़ें : दो IAS समेत पांच अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details