लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस के एक दारोगा पर संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुई किशोरी पर सुलह करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सुलह के लिए राजी न होने पर दारोगा ने किशोरी को जेल भेजने की धमकी भी दी. मामला संज्ञान में आने पर एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह ने रिपोर्ट तलब की है. वहीं इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे (Inspector Kuldeep Dubey) का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalganj Kotwali) क्षेत्र के एक गांव से सात दिन पहले दलित किशोरी गायब हो गई थी. किशोरी को गायब करने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा था. परिजन किसी तरह किशोरी को ढूंढ लाए और पुलिस से शिकायत की. आरोप है कि क्षेत्रीय दारोगा बलवान सिंह यादव ने किशोरी की मां पर सुलह करने का दबाव बनाया था. किशोरी की मां ने जब इसका विरोध किया तो दारोगा ने महिला को जेल भेजने की धमकी दी. वहीं आरोपी के साथियों व परिजनों और दारोगा ने किशोरी की मां पर इस कदर दबाव बनाया कि किशोरी को रिश्तेदार के घर भेजना पड़ा. किशोरी को खोजने के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, लेकिन पुलिस को किशोरी नहीं मिल रही है.