उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुई किशोरी पर दरोगा ने बनाया सुलह का दबाव, अब होगी कार्रवाई - Inspector Kuldeep Dubey

मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस के एक दारोगा पर संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुई किशोरी पर सुलह करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सुलह के लिए राजी न होने पर दारोगा ने किशोरी को जेल भेजने की धमकी भी दी. मामला संज्ञान में आने पर एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह ने रिपोर्ट तलब की है.

a
a

By

Published : Nov 5, 2022, 11:20 AM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस के एक दारोगा पर संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुई किशोरी पर सुलह करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सुलह के लिए राजी न होने पर दारोगा ने किशोरी को जेल भेजने की धमकी भी दी. मामला संज्ञान में आने पर एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह ने रिपोर्ट तलब की है. वहीं इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे (Inspector Kuldeep Dubey) का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalganj Kotwali) क्षेत्र के एक गांव से सात दिन पहले दलित किशोरी गायब हो गई थी. किशोरी को गायब करने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा था. परिजन किसी तरह किशोरी को ढूंढ लाए और पुलिस से शिकायत की. आरोप है कि क्षेत्रीय दारोगा बलवान सिंह यादव ने किशोरी की मां पर सुलह करने का दबाव बनाया था. किशोरी की मां ने जब इसका विरोध किया तो दारोगा ने महिला को जेल भेजने की धमकी दी. वहीं आरोपी के साथियों व परिजनों और दारोगा ने किशोरी की मां पर इस कदर दबाव बनाया कि किशोरी को रिश्तेदार के घर भेजना पड़ा. किशोरी को खोजने के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, लेकिन पुलिस को किशोरी नहीं मिल रही है.

मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एडीसीपी ने इंस्पेक्टर से रिपोर्ट तलब करने के साथ ही दारोगा को सिसेंडी पुलिस चौकी से हटाकर थाने से संबद्ध कर दिया. एडीसीपी ने मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश दिया है. एडीसीपी मनीषा सिंह (ADCP Manisha Singh) ने बताया मामला संज्ञान में आने के बाद सिसेंडी पुलिस चौकी में तैनात दारोगा को चौकी से हटाकर थाने से संबद्ध कर मामले की पूरी रिपोर्ट मांगने के साथ ही आरोपी के विरुद्व मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे (Inspector Kuldeep Dubey) ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : किन्नर से दुराचार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश बाद हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details