उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में हंगामा करने वाले वकीलों के खिलाफ दारोगा ने दर्ज कराई FIR, कहा-कार्रवाई से ही लगेगा अराजकता पर अंकुश

हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में बुधवार को लखनऊ में अधिवक्ताओं ने हंगामा किया था. इस दौरान लखीमपुर खीरी में तैनात सब इंस्पेक्टर को वकीलों ने मारापीटा. इस मामले में दारोगा अवधेश कुमार ने वजीरगंज थाने में 15 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 7:39 PM IST

लखनऊ : हापुड़ में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद पैदा हुई रार अब जल्द खत्म नहीं होने वाली है. जहां एक तरफ वकीलों ने पुलिस के खिलाफ हड़ताल कर दी है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ओर से वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने का दौर जारी है. राजधानी में बुधवार को हापुड़ घटना के विरोध में हंगामा करने के मामले में एक दर्जन वकीलों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा लखीमपुर खीरी में तैनात सब इंस्पेक्टर ने दर्ज कराया है.

लखनऊ में हंगामा करने वाले वकीलों के खिलाफ दारोगा ने दर्ज कराई FIR.

हापुड़ में वकीलों के ऊपर हुई लाठी चार्ज के विरोध में बुधवार को अधिवक्ताओं ने लखनऊ में खूब हंगामा मचाया. अब उत्पात करने वाले 15 वकीलों के खिलाफ वजीरगंज थाने में 9 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज कराने वाले लखीमपुर खीरी में तैनात सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के मुताबिक बुधवार सरकारी कार्य के लिए लखनऊ कचहरी आया था. इस दौरान 10-15 की संख्या में वकीलों ने अचानक मेरा रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और मोटर साइकिल से गिरा दिया. इसके बाद मेरा कालर पकड़कर लाठी डंडा और थप्पड़ों से मारपीटा. इसके बाद बड़ी संख्या अधिवक्तगणों ने भी मारपीट की. मैं किसी तरह से वहां से भागकर पुलिस टीम के पास पहुंचा और अपनी जान बचाई. सब इंस्पेक्टर ने एफआईआर में लिखवाया है कि दोषी अधिवक्ताओं पर कार्रवाई हो जिससे अधिवक्तागणों की अराजकता पर अंकुश लग सके.

यह भी पढ़ें : वकीलों की पिटाई मामला पहुंचा कोर्ट, इंस्पेक्टर व पुलिसवालों पर केस दर्ज करने दिया प्रार्थना पत्र


बता दें, हापुड़ में एक सिपाही और महिला अधिवक्ता के बीच हुए झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में महिला अधिवक्ता सिपाही की नेम प्लेट नोचती और गालियां देती दिखाई दी थी. इसके बाद महिला अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके विरोध में हापुड़ में वकीलों ने मुकदमा वापस लिए जाने और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर जाम लगाया था. जिस पर पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया था. बुधवार को लाठीचार्ज के विरोध में लखनऊ में भी वकीलों ने कार्य बाहिष्कार करते हुए जाम किया था. इस दौरान कई जगहों पर वकीलों द्वारा तोड़ फोड़ करने, पुलिसकर्मियों और आम जनता को पिटाई करने के वीडियो सामने आए थे.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में 20 वकीलों के खिलाफ एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details