लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित मल्हौर चौकी के एडिशनल प्रभारी मोहम्मद शब्बीर को भाजपा नेता एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण राय के साथ अभद्रता करने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया. बताया गया है कि जब भाजपा नेता किसी पीड़ित की शिकायत की तरफ से उसकी मदद करने के लिए थाने पर गए हुए थे. उसी दौरान मोहम्मद शब्बीर नामक दारोगा ने पार्षद पति को ही भला बुरा कहना शुरू कर दिया. इसके बाद थाने पर लोगों का हंगामा शुरू हो गया. साथ ही भारी संख्या में लोगों ने थाने पर पहुंचकर नाराजगी जाहिर की थी. मौके पर पहुंचे एडीसीपी सैयद कासिम आब्दी ने लोगों के आक्रोश को काबू किया और दारोगा मोहम्मद शब्बीर को लाइन हाजिर कर दिया है.
दारोगा ने की भाजपा नेता के साथ अभद्रता
अरुण राय ने बताया कि कुछ दिन पहले हुए किसी मामले में दो पक्षों पर 151 की कार्रवाई हुई थी. इसकी विवेचना कर रहे शब्बीर अहमद ने पक्ष को भला बुरा कहते हुए उसके साथ गाली गलौज की. इसके लिए भाजपा नेता थाने पर बात करने के लिए पहुंच गए, लेकिन बात बनने के बजाय और बिगड़ गई है.
दारोगा लाइन हाजिर
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे की माने तो अभी हाल ही में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 151 की कार्रवाई की गई थी. इस मामले में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था. इसकी विवेचना मल्हौर के एडिशनल प्रभारी शब्बीर कर रहे थे. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. इसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष और भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मामला तूल पकड़ने लगा. इसी दौरान मौके पर एडिशनल डीसीपी भी पहुंच गए थे. जिन्होंने स्थिति को काबू में करते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.