उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव पहुंची निरीक्षण टीम तो ग्रामीण बोले ये बात, जांच का आश्वासन - लखनऊ के मलिहाबाद के मनकोटी गांव में पहुंची जांच टीम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई गांवों की हालत बहुत खराब है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को तहसील क्षेत्र मलिहाबाद के ग्राम पंचायत मनकोटी गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया.

By

Published : Dec 18, 2020, 9:46 AM IST

लखनऊःजिले के तहसील क्षेत्र मलिहाबाद के ग्राम पंचायत मनकोटी गांव में गुरुवार को स्थानीय विधायक जयदेवी कोशल, खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा व ग्राम पंचायत सचिव सहित विकास खंड की टीम ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया. यहां पर ग्रामीणों ने गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया.

ग्रामीणों संग विकास कार्यों पर चर्चा
गांव में सड़क, बिजली व राशन की हकीकत जानने के लिए क्षेत्रीय विधायक जयदेवी मनकोटी गांव पहुंचीं. वहां पर ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके साथ विकास कार्यों पर चर्चा कर ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों का जायजा लिया.

ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्रामीणों ने गांव में कराए गए विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया. मनरेगा में गड़बड़ी के साथ ही हैंडपंप की मरम्मत ना कराने का आरोप सचिव पर लगाया. साथ ही ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से नाली खड़ंजा निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत बीडीओ से की. ग्रामीणों ने कहा कि 8 महीनों से ग्राम पंचायत में किसी भी हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई गई है. आरसीसी रोड के ऊपर इंटरलॉकिंग लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है. गांव में आबादी के अनुपात के अनुसार कोई कार्य नहीं कराया गया है.

विधायक ने जांच करवाने का दिया आश्वासन
विधायक मलिहाबाद जयदेवी कौशल ने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांचकर कार्रवाई के लिए खंड विकास अधिकारी को कहा. वहीं, बीडीओ मलिहाबाद संस्कृत मिश्रा ने बताया ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों को लेकर लगाए गए आरोपों की जांच कराकर, जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. अचानक गांव में पहुंची विधायक को देख ग्रामीणों में खुशी तो जरूर दिखी लेकिन विकास कार्यों के धांधली पर विधायक ने बीडीओ से बात कर जांच करवाए जाने की बात कही है. अब देखना है की विकास कार्यों की जांच संभव हो पाती है या फिर ठंडे बस्ते में चली जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

Lucknow news

ABOUT THE AUTHOR

...view details