उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एमडी ने बस में टिकट लेकर किया सफर, कमियों पर अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने रोडवेज बस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बसों में मिली खामियों पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की.

etv bharat
परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने रोडवेज बस का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 10, 2020, 1:36 AM IST

लखनऊ:अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने रविवार को रोडवेज बस में सफर किया. इस दौरान उन्होंने बस के अंदर यात्रियों से बातचीत की और फीडबैक लिया. बसों में मिली खामियों पर उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की.

परिवहन निगम के एमडी ने रोडवेज बस का किया औचक निरीक्षण.
परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर आजमगढ़ से लखनऊ आ रही बस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. बाराबंकी से लखनऊ तक उन्होंने रोडवेज बस में सफर किया.

इसे भी पढ़ें:-तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को मारी टक्कर, मौत

एमडी ने 4 बार बसों के औचक निरीक्षण के दिए निर्देश

इस दौरान उन्होंने बस स्टाफ और यात्रियों से बातचीत की. एमडी ने खराब मेंटिनेंस पर अकबरपुर डिपो के बॉडी मैकेनिक को सस्पेंड कर दिया. ग्रुप इंचार्ज को प्रतिकूल प्रविष्टि दी. इसके अलावा अकबरपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया. एमडी ने बस में डस्टबिन के साथ बाकी सेवाओं को लेकर आरएम और एआरएम को निर्देश जारी किए. उन्होंने आरएम और एसएम को महीने में दो बार और एआरएम को महीने में 4 बार बसों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए.

बस चालक ने नहीं पहन रखी थी वर्दी

बस में यात्रा करने के दौरान हुए अनुभव को भी एमडी ने साझा किया. बताया कि चालक अच्छा था और गति सीमा के भीतर वाहन चला रहा था और सुरक्षा सावधानियों का अनुपालन कर रहा था. चालक नाम पट्टिका वर्दी (शर्ट) नहीं पहना था. जब एमडी ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि उन्हें बसों के समय और गुणवत्ता के बारे में कार्यशाला और डिपो में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कंडक्टर ने टिकट तुरंत जारी कर दिया और टिकट जारी करने के बाद सटीक बदलाव किया. इमरजेंसी मेडिकल किट कंडक्टर के पास उपलब्ध थी. बस में अग्निशमन किट उपलब्ध थी.

बस में मिलीं खामियां

बस की कई खिड़कियों में कांच की खिड़कियां और लेचेस गायब थे. कई जगहों पर सीट कवर फटे हुए थे. इमरजेंसी डोर को कसने की जरूरत थी. बस के अंदर रेलिंग, होल्डिंग कुछ हिस्सों में गायब थी. एमडी ने जब यात्रियों के साथ बातचीत की, तो ज्यादातर सुझाव बस की स्वच्छता से संबंधित थे.

बसों के समय पर आने और जाने की बात भी यात्रियों के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने यात्रा के बेहतर अनुभव के लिए सीट्स, विंडोज और दरवाजों की अच्छी गुणवत्ता के रख-रखाव पर जोर दिया. उन्होंने सभी बसों में 31 मार्च तक डस्टबिन रखने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details