उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम से लोहिया संस्थान का किया निरीक्षण, मरीजों से पूछी ये बात - लोहिया संस्थान का निरीक्षण

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने मंगलवार को लोहिया संस्थान का निरीक्षण किया. उन्होंने भर्ती मरीजों की सेहत का हालचाल जाना. फिर अन्य सुविधाएं देखीं. संस्थान प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. कहा मरीजों को किसी भी दशा में परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ो

By

Published : Dec 20, 2022, 10:43 PM IST

लखनऊ :डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने मंगलवार को लोहिया संस्थान का निरीक्षण किया. उन्होंने भर्ती मरीजों की सेहत का हालचाल जाना. फिर अन्य सुविधाएं देखीं. संस्थान प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. कहा मरीजों को किसी भी दशा में परेशानी नहीं होनी चाहिए. दोपहर करीब दो बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लोहिया संस्थान के मेडिकल आईसीयू में पहुंचे. यहां भर्ती मरीजों को देखा. मरीज के तीमारदारों से जानकारी जुटाई.

उन्होंने तीमारदारों से पूछा डॉक्टर व कर्मचारियों का बर्ताव कैसा है? डॉक्टर राउंड लेने आते हैं या नहीं? किसी भी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है. इस मौके पर संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीजों को इलाज मुहैया कराने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. जूनियर-सीनियर रेजिडेंट व पैरामेडिकल स्टाफ मरीज-तीमारदारों से अच्छा बरताव रखें. सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाएं मरीजों को मिले. मरीज व उनके तीमारदारों को ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. मरीजों को सस्ती दवाओं के लिए भटकना न पड़े. काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि मरीजों को दवा के लिए इंतजार न करना पड़े. उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी जांच के लिए मरीजों को लंबी तारीख न दी जाए. इस पर संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि मरीजों की हर संभव मदद की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अवैध धर्मांतरण मामला, पंद्रह अभियुक्तों पर कोर्ट ने आरोप किया तय, जानिए कब शुरू होगी गवाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details