उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सामने आई डॉक्टरों की संवेदनहीनता, मरीज को देखने के बजाय करने लगे रेफर - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास सड़क किनारे एक लावारिस आदमी गंभीर हालत में पड़ा हुआ मिला. जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने वाले युवक ने सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, लेकिन हॉस्पिटल के डॉक्टर पीड़ित व्यक्ति का इलाज करने के बजाय उसे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर करने लगे.

लखनऊ में सामने आई डॉक्टरों की संवेदनहीनता.

By

Published : Aug 25, 2019, 10:44 AM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री आवास के पास सड़क किनारे एक लावारिस आदमी गंभीर हालत में मौत से जूझ रहा था. मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात एक युवक ने उस व्यक्ति को गंभीर हालत में सड़क किनारे तड़पता हुआ देखा और आनन-फानन में उसे सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. लेकिन सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर उसका इलाज करने के बजाय उसे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर करने लगे. इस पर युवक ने नाराजगी जाहिर की. इस पूरे मामले पर जब सिविल चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने जांच की बात कही.

सिविल चिकित्सा अधिकारी ने मामले में जांच की बात कही.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास के बाहर एक व्यक्ति मौत से जूझ रहा था. उस व्यक्ति की हालत काफी गंभीर थी और बारिश के दौरान सड़क के किनारे पड़ा था. इसी दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने वाले युवक की नजर उस पर पड़ी. युवक ने उसे सिविल हॉस्पिटल इलाज के लिए भर्ती करवाया.

पढ़ें-पीलीभीत: बड़ौदा बैंक में लगी आग, पूरे इलाके में छाया अंधेरा

अविनाश का कहना है कि करीब 35 वर्षीय व्यक्ति गंभीर हालत में मुख्यमंत्री आवास के पास पड़ा मिला. एंबुलेंस 108 को फोन करके गंभीर हालत में पड़े व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए मरीज का इलाज नहीं किया.

पढ़ें-आजमगढ़ में खुली सरकारी दावों की पोल, सड़कों पर तड़प रहे गोवंश

अविनाश ने बताया कि मरीज की पहचान हीरालाल नामक के रूप में हुई, जो कि संभल जिले का रहने वाला है. युवक ने बताया कि डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया और उसे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर करने की कोशिश में लग गए. डॉक्टरों की असंवेदना कि जानकारी मीडिया को दी गई. इसके बाद डॉक्टरों ने पीड़ित का इलाज करना शुरू किया. इस मामले पर डायरेक्टर और चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि लापरवाही और अभद्रता करने वाले डॉक्टरों और वार्ड बॉय के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details