लखनऊ:प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए और यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को इंसास और एसएलआर राइफल से लैस किया जाएगा.
पुलिस को उपलब्ध कराए जा रहे इंसास और एसएलआर राइफल
- पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को 63 हजार इंसास और 23 हजार एसएलआर राइफल उपलब्ध कराई जा चुकी हैं.
- पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अब 3 नॉट 3 राइफल का प्रयोग नहीं करेंगे.
- प्रशासन ने 3 नॉट 3 राइफल का प्रयोग पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया है.