लखनऊ: राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक वर्षीय मासूम बच्ची की पानी में डूबने से मौत है गई. महिला केअर टेकर की गलती से पानी से भरी बाल्टी में मासूम गिर गई. मासूम के मां-बाप नहीं घर पर नहीं थे. परिजनों को जानकारी होते ही परिजन मासूम को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
लखनऊ: पानी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम - पानी में डूबने से मासूम की मौत
राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक वर्षीय पीहू की पानी में डूबने से मौत है गई. महिला केअर टेकर की गलती से पानी से भरी बाल्टी में मासूम गिर गई थी.
पानी में डूबने से मासूम की मौत.
पानी में डूबने से मासूम की मौत
- मामला राजधानी केइंदिरानगर थाना क्षेत्र मानस विहार एन्क्लेव का है.
- यहां एक वर्षीय पीहू की पानी में डूबने से मौत है गई.
- पिता अमित अग्रवाल को जानकारी होते ही मासूम को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे.
- यहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
- मृतक मासूम के परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी.
- पुलिस को जानकारी लगते ही क्षेत्रीय इंचार्ज को परिजनों से मिलने भेजा गया.
इसे भी पढ़ें:- अमेठी: स्मृति ईरानी ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन