लखनऊ :राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र में अपने मौसा के घर से तिलक समारोह से अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ साइकिल से लौट रहे मजदूर की साइकिल में लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी. डीसीएम की टक्कर से अनियंत्रित साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा. हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनके साथ साइकिल पर बैठे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने घायल दंपती को सीएचसी भेजा था. जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं डीसीएम चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया है.
रायबरेली जनपद के सुदौली निवासी (Sudauli of Rae Bareli district) मजदूर वासुदेव मंगलवार को पत्नी शिव कुमारी व छोटे बेटे सुशील (7) के साथ निगोहां के नरायन खेड़ा गांव में अपने मौसा के घर तिलक समारोह (tilak ceremony) में शामिल होने आए थे. जहां से वह रात करीब 10 बजे वापस लौट रही था. निगोहां नगराम मोड़ के पास लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला.