उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निगोहां में डीसीएम की टक्कर से मासूम की दर्दनाक मौत, घायल दंपती का ट्रामा सेंटर में भर्ती - Innocent dies

निगोहां थाना क्षेत्र में अपने मौसा के घर से तिलक समारोह से अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ साइकिल से लौट रहे मजदूर की साइकिल में लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी. डीसीएम की टक्कर से अनियंत्रित साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा. हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनके साथ साइकिल पर बैठ मासूम की दर्दनाक मौत हो गई.

c
c

By

Published : Nov 23, 2022, 6:04 PM IST

लखनऊ :राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र में अपने मौसा के घर से तिलक समारोह से अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ साइकिल से लौट रहे मजदूर की साइकिल में लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी. डीसीएम की टक्कर से अनियंत्रित साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा. हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनके साथ साइकिल पर बैठे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने घायल दंपती को सीएचसी भेजा था. जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं डीसीएम चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया है.


रायबरेली जनपद के सुदौली निवासी (Sudauli of Rae Bareli district) मजदूर वासुदेव मंगलवार को पत्नी शिव कुमारी व छोटे बेटे सुशील (7) के साथ निगोहां के नरायन खेड़ा गांव में अपने मौसा के घर तिलक समारोह (tilak ceremony) में शामिल होने आए थे. जहां से वह रात करीब 10 बजे वापस लौट रही था. निगोहां नगराम मोड़ के पास लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला.

डीसीएम की टक्कर लगने से मासूम सुशील की मौके पर मौत हो गई और दंपती वासुदेव और पत्नी शिव कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी राहगीर की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. मासूम सुशील की मौत से वासुदेव के घर में कोहराम मचा हुआ है. वासुदेव के दो बेटे और एक बेटी है. जिसमें बड़ी बेटी नंदनी और बेटा आनंद है. इंस्पेक्टर निगोहां (Inspector Nigohan) के मुताबिक मासूम के परिजनों की तहरीर पर ट्रक मालिक व ड्राइवर (truck owner and driver) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही डीसीएम चालक की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड से लड़कियों को लेना होगा सबक, दोस्ती में अंधविश्वास नहीं सजगता जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details