लखनऊ: राजधानी के हसनगंज इलाके के शिया पीजी कॉलेज के पास मक्कागंज में नगर निगम की लापरवाही के चलते एक मासूम जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. मक्कागंज कॉलोनी में कई दिनों से नगर निगम की टीम कूड़े का ढेर उठाने नहीं आ रही थी. उसी कूड़े के ढेर में एक बम पड़ा हुआ था जिसे मासूम ने गेंद समझकर अपने हाथ में उठा लिया. मासूम बच्चा उस बम को गेंद समझकर खेल रहा था उसी दौरान बम बच्चे के हाथों में ही फट गया. बम फटने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में पुलिस की सहायता से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है, डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बम का शिकार हुआ मासूम
जानकारी के मुताबिक, हसनगंज इलाके के मेहंदी टोला इलाके के रहने वाले राम खेलावन का 12 वर्षीय बेटा सचिन शिया पीजी कॉलेज के पास वाली गली मक्कागंज में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी उसकी नजर कूड़े के ढेर में पड़े हुए बम पर पड़ी. जिसको उस बच्चे ने गेंद समझकर हाथ में उठा लिया और उससे खेलने लगा. बम को गेंद समझकर खेल रहे बच्चे के हाथों में पटाखा फटने से आस-पास में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में बच्चे को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.