उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खून से लथपथ मिले युवक की इलाज के दौरान मौत - injured youth died during treatment

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार को खून से लथपथ मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है.

पीजीआई थाना
पीजीआई थाना

By

Published : Dec 16, 2020, 8:07 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार को खून से लथपथ मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल तेलीबाग के पास नवा खेड़ा गांव में बारातघर के पास घायल युवक की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने घायल इरफान को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार (16 दिसंबर) को उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस को हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जबकि पुलिस ने एक्सीडेंट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस द्वारा जांच के बाद धारा बढ़ाने की बात कही जा रही है.

एक ही बाइक पर सवार थे तीनों

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को अरबाज, बृजेश और इरफान एक ही मोटरसाइकिल से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वापस लौटने के दौरान उनकी बाइक एक खंभे से टकरा गई. इसमें इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया और अरबाज व बृजेश घर पहुंच गए. देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक शादी घर के पास खून से लथपथ पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच की. वहीं बुधवार को इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई.


इंस्पेक्टर ने की जांच में धारा बढ़ाने की बात

मामले को लेकर पीजीआई इंस्पेक्टर ने बताया कि तेलीबाग में एक बरात घर के पास इरफान नामक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस को वहां के रहने वाले ने चाकूबाजी की सूचना दी थी. मौके पर पहुंचकर घायल इरफान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अरबाज और बृजेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. लेकिन घटनास्थल का मुआयना और बताए गए स्थान को देखने पर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि गाड़ी के खंभे से टकराने से युवक घायल हुआ है. फिलहाल एक्सीडेंट की धारा पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच में धारा आगे बढ़ाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details