लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में बीती रात हुई मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल, दो पक्षों में जमीन को लेकर काफी दिन से विवाद चला आ रहा है. कल फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसमें दोनों तरफ से जमकर मारपीट की गई.
लखनऊ: दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक की मौत - लखनऊ में मारपीट
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई.
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई. कहा जा रहा कि कल की घटना शराब पीने के बाद शुरू हुई कहासुनी के बाद हुई.
मारपीट में घायल अर्जुन रावत पुत्र नरपत रावत निवासी हाइपर्थर्मिया थाना पीजीआई को पुलिस ने घायल अवस्था में सिविल अस्पताल इलाज के लिए भेजा था. अर्जुन रावत की इलाज के दौरान रात करीब 2:00 बजे मौत हो गई. जमीन को लेकर दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा था. आरोपी पक्ष के सिकंदर व पितांबर पुत्र चंद्रिका प्रसाद मृतक के चचेरे भाई हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. एक अन्य आरोपी दिलीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना में शामिल अन्य संबंधित को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
पीजीआई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 323, 504, 506, 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.