लखनऊः माल थाना क्षेत्र के बरगदिया के पास गुरुवार को बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी. इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया था. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
खेत जा रहा था राम आसरे
आंट गांव निवासी राम आसरे पासी (38) अपने गेंहूं बोये गये खेत मे मांगियां बनाने जा रहा था. रास्ते में उसे कुछ जानने वाले मिल गए. उन्हीं लोगों से राम आसरे सड़क के किनारे खड़े होकर बात करने लगा. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार निकला और राम आसरे को टक्कर मार दी. इस हादसे में राम आसरे छिटककर गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया.