लखनऊःप्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को अब एक ही पोर्टल पर प्रदेश के बेहतरीन प्रोफेसरों व इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट्स से पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा. प्रदेश सरकार की ओर से डीजी शक्ति पोर्टल के तर्ज पर ही इंफोसिस के साथ मिलकर स्प्रिन्गबोर्ड पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. अगले 1 महीने में प्रदेश सरकार यह पोर्टल सभी शिक्षण संस्थानों के लिए लांच कर देगी.
उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Development System Corporation Limited 'UPDESKO') की ओर से सभी नोडल अधिकारियों, विश्वविद्यालयों कुलसचिव, तकनीकी शिक्षण संस्थानों के निदेशकों व्हाट डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. पटना प्रदेश के सभी युवाओं को तकनीकी शक्ति करण हेतु टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना सहित शिक्षण संस्था में इंफोसिस स्प्रिन्गबोर्ड प्लेटफार्म (Infosys Springboard Platform) द्वारा उपलब्ध कराए गए तीन प्रकार के प्रारूपों में डाटा डीजी शक्ति पोर्टल (DG Shakti Portal) पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.
टेबलेट व स्मार्टफोन योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना में तब्दील :प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण की योजना शुरू किया गया था. यह योजना केवल 1 साल के लिए था पर प्रदेश सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 5 साल के लिए कर दिया गया है. जिसे सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का नाम दिया है. इसके तहत इंफोसिस लिमिटेड द्वारा तीन प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके तहत छात्र पोर्टल पर लॉगिन पर किसी भी विषय के बारे में ऑनलाइन क्लास करने के साथ ही शॉर्टटर्म सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र पोर्टल पर विभिन्न समय पर उपलब्ध होने वाले इंटर्नशिप व ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होकर अपने स्किल को डेवलप कर सकते हैं. इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड अपने सीएसआर फंड से इस पोर्टल को लांच कर रहा है. इसके लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी यूपीडेस्को को दी गई है.