उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन नौकरियों के लिए जारी की गई सूचना, जल्द करें अप्लाई - नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन

यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को प्लेसमेंट सेल की ओर से रिपब्लिक बेंगलुरु कंपनी में सेल्स डेवलपमेंट ट्रेनी के पद पर नौकरी के लिए सूचना जारी की गई है. इसके लिए छात्र 14 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ

By

Published : Nov 13, 2020, 7:51 PM IST

लखनऊःबाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के प्लेसमेंट सेल की ओर से रिपब्लिक बेंगलुरु कंपनी में सेल्स डेवलपमेंट ट्रेनी के पद पर नौकरी के लिए सूचना जारी की गई है. इसके लिए स्टूडेंट्स 14 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जबकि 15 नवंबर को पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी.

प्रोबेशन में मिलेगी 21,500 की सैलरी
प्लेसमेंट सेल की सूचना के आधार पर चयनित आवेदकों को प्रोबेशन के दौरान 21,500 प्रतिमाह वेतन और परमानेंट होने के बाद 3.15 लाख सालाना वेतन दिया जाएगा. वहीं सेल्स डेवलपमेंट ट्रेनी पद के लिए एमबीए, बीबीए, एमकॉम, एमए, एमएसडब्ल्यू, आईएमबीए के पास आउट छात्र ही आवेदन कर सकते हैं. यहां 14 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है, जबकि 15 नवंबर को पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी. इसके बाद दो चरणों में इंटरव्यू होगा. इन दोनों इंटरव्यू में पास हुए आवेदकों का चयन नौकरी के लिए किया जाएगा. इच्छुक विद्यार्थी https://app.mymapit.in./code4/tiny/QpZD1t पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

शारीरिक स्वास्थ्य मापदंड परीक्षा एक दिसंबर से
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व्यायाम प्रशिक्षक और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी के 728 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा एक से 16 दिसंबर तक होगी.परीक्षा गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कुर्सी रोड में आयोजित होगी. यह जानकारी आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने दी. उन्होंने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर बताया कि क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के लिए शारीरिक परीक्षा एक से 11 दिसंबर तक होगी. इसके बाद 12 से 16 दिसंबर तक व्यायाम प्रशिक्षक के लिए शारीरिक परीक्षा होगी. इसमें अनुपस्थित रहने वालों की शारीरिक परीक्षा 17 और 18 दिसंबर को होगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 680 और व्यायाम प्रशिक्षक के 48 पद है. पहली पाली में सुबह नौ बजे और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे 2281 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details