लखनऊ:केजीएमयू के द्वारा कोरोना वायरस के मरीजों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है. इसके साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रदेश भर के सैंपल की जांच भी केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में की जाती है. केजीएमयू ने अहम कदम उठाया है, जिसके तहत अब 24 घंटे कोरोना से संबंधित जानकारियां मिल सकेंगी.
कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु भारत सरकार ने संपूर्ण देश में लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी एवं इससे संबंधित सुझाव, पूछताछ हेतु किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस कोरोना कंट्रोल रूम के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 88701 99137 के माध्यम से कोरोना संक्रमण से संबंधित सारी जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं.
केजीएमयू के कंट्रोल रूम से 24 घंटे मिलेगी कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां - कोरोना हेल्पलाइन नंबर
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां 24 घंटे मिल सकेगी. इस नंबर 88701 99137 के जरिए कोरोना संक्रमण से संबंधित सारी जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं.
चिकित्सक एवं सीनियर एजेंट की तैनाती की गई है
इस विशेष हेल्पलाइन नंबर 88701 91375 पर चिकित्सक एवं सीनियर एजेंट की तैनाती की गई है. साथ ही जनसंपर्क अधिकारी द्वारा तैनात तीन हेल्पलाइन नंबर 9415007710, 05222258880 तथा 05222257352 पर भी 24 घंटे सामान्य बीमारियों से ग्रसित रोगी के रिश्तेदार एवं तीमारदार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
नंबरों के माध्यम से प्रदेश भर की किसी भी जिले से कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी और सुझाव चिकित्सक से सीधा पूछा जा सकता है. इसके लिए यह नंबर जारी किए गए हैं और लोगों के बीच में कोरोना वायरस के प्रति फैले दुष्प्रचार को भी कम करने के साथ-साथ कोरोना के प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा सके. इसलिए यह नंबर जारी किए गए हैं और यह सभी नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.