पुणे : भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक तीन प्रमुख वैचारिक मुद्दे रहे हैं. पहला कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाना, दूसरा प्रमुख मुद्दा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का था, जो पूरा हो गया है. वहीं, तीसरा महत्वपूर्ण मुद्दा समान नागरिक कानून बनाने का है, जिसके लिए विधि आयोग का गठन किया जा चुका है और देश की जनता से राय मांगी जा रही है. यह बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर पुणे शहर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केशव प्रसाद मौर्य से जब देश में महंगाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि देश में महंगाई बढ़ी है. लेकिन पिछले साढ़े तीन साल से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. मौर्य ने इस बार कहा कि आज भी महंगाई के इस दौर में देश स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए आगे बढ़ रहा है.