लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. मंगलवार को प्रदेश भर में 602 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि 1030 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस दौरान अस्पताल में इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत हो गई. इस तरह प्रदेश भर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4257 पहुंच गई है.
बता दें कि मौजूदा समय में प्रदेश भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4257 है. मंगलवार को सबसे अधिक गौतम बुद्ध नगर में 107 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले थे. दूसरे नंबर पर लखनऊ में 104 कोविड मरीज तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 64 मरीज मिले. मेरठ में 20, कानपुर में 14, प्रयागराज में 6, आगरा में कोई संक्रमित नहीं पाया गया. वहीं, वाराणसी में 18, गोरखपुर में 20 कोविड पॉजिटिव मरीज पाए गए. जबकि बिजनौर और झांसी में 2-2 संक्रमित मरीज पाए गए.
बीते सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई थी. यहां कुल 369 संक्रमित मरीज मिले थे. इसके अलावा 302 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए थे. बीते रविवार को 567 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, 864 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते शनिवार कोविड के 785 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, 538 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि 2 मरीजों की इलाज के दौरान संक्रमण से मौत हुई थी. बीते शुक्रवार को 991 संक्रमित मरीज मिले थे.