लखनऊ: राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने शहर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार को स्थिति सामान्य होने तक बंद करने की प्रशासन से मांग की है. बता दें कि इन बाजारों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. भीड़-भाड़ में पैदल निकलने में भी धक्का-मुक्की करनी पड़ती है.
शहर की साप्ताहिक बाजारों को बंद करने की मांग
आए दिन कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही नहीं संक्रमित मरीजों की मौतें हो रही हैं. इन हालातों को बेकाबू होने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने लखनऊ शहर में लगने वाली साप्ताहिक बाजारों को बंद करने की मांग की है. नगर अध्यक्ष आसिम मार्शल ने लखनऊ प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि शहर में साप्ताहिक बाजारों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं. बाजारों में भीड़-भाड़ बनी रहती है. संक्रमण का खतरा रहता है. इन बाजारों को स्थिति समान्य होते तक बंद किया जाए.