उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीबीसी 3 में शामिल होंगे ये दिग्गज उद्योगपति, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ में तीन जून को जीबीसी 3 का भव्य आयोजन होगा. इसमें देश के दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.

Etv bharat
भव्य और ऐतिहासिक होगी जीबीसी थ्री

By

Published : May 22, 2022, 5:18 PM IST

Updated : May 22, 2022, 5:27 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश को देश में नंबर एक प्रदेश बनाने की मुहिम रंग ला रही है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) पहली व दूसरी के तर्ज पर तीन जून को जीबीसी 3 का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इसमें देश-विदेश के कई उद्योगपति शामिल होंगे. शनिवार तक 62 उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि कर दी. इसमें अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. वह 75 हजार करोड़ की दो हजार से अधिक परियोजनाओं का डिजिटली भूमि पूजन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. प्रदर्शनी में 12 स्टार्टअप और 14 निवेशक अपने उत्पादों के स्टॉल लगाएंगे. इसके अलावा ओडीओपी के भी करीब 62 स्टाल लगेंगे. जीबीसी 3 में देश और विदेश के नामी उद्योगपति अपने विचार भी साझा करेंगे. कार्यक्रम में साढ़े पांच हजार करोड़ से अधिक की सरकारी परियोजनाओं का भी भूमि पूजन होगा. इसमें 38 सौ करोड़ की लागत से यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में बनने वाला मेडिकल डिवाइस पार्क भी शामिल है.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाली जीबीसी 3 में करीब तीन हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों समेत केंद्रीय अधिकारी भी शामिल हैं. शासन स्तर पर जीबीसी 3 के लिए 10 कमेटी बनाई गई हैं. आईआईडीसी और मुख्य सचिव जीबीसी 3 में शामिल होने वाली परियोजनाओं की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने दिग्गज डेढ़ सौ उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा है. तीन करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं के सभी निवेशकों को निमंत्रण भेजा गया है.

इन दिग्गज उद्यमियों को भेजे गए निमंत्रण
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, आरपीजी संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, पेटीएम के चेयरमैन और सीईओ विजय शेखर शर्मा, आईटीसी लिमिटेड के सीईओ संजीव पुरी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव, मेदांता के चेयरमैन नरेश त्रेहन, प्रोड्यूसर और निर्देशक बोनी कपूर, लूलू ग्रुप के एमडी युसूफ अली, ब्रह्मोस के सीईओ और एमडी अतुल दिनकर राणे, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन एमेरिटस सुधीर मेहता, ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल, गोदरेज प्रापर्टीज के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन पिरोजशॉ गोदरेज, इंफोसिस के संस्थापक मोहन दास पई, निर्माता और निर्देशक केसी बोकाडिया, गिन्नी फिलामेंट्स के सीएमडी शिशिर जयपुरिया, बैद्यनाथ आयुर्वेद के एमडी अनुराग शर्मा, ग्रीनको ग्रुप के संस्थापक और एमडी अनिल कुमार चलमालसेट्टी, एमएक्यू सॉफ्टवेयर के एमडी राजीव अग्रवाल, ओयो के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल, गैलेंट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सीपी अग्रवाल, सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड के निदेशक सुखबीर सिंह, नोएडा परिधान निर्यात क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल, एलएंडटी लिमिटेड के एमडी और सीईओ एसएन सुब्रह्मण्यन.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 22, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details