उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मासूम बच्ची ने 16 सेकेंड में जीवन को आशाओं से भर दिया - आनंद महिंद्र का टिवटर अकाउंट

कई बार जिन छोटी छोटी चीजों को देखकर हम आगे बढ़ जाते हैं तो उनके अर्थ बहुत गहरे होते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के भी बहुत गहरे अर्थ हैं. ये सिर्फ एक बच्चे के कुछ खाने की जद्दोजेहद नहीं है. ये हम सभी के लिए एक सीख है कि आपके रास्ते में लाख रुकावटें क्यों न हों अगर आप चाहें तो उसका सामना कर सफल जरूर होंगे.

मासूम बच्ची ने 16 सेकेंड में जीवन को आशाओं से भर दिया

By

Published : Sep 23, 2019, 12:03 AM IST

लखनऊ : बहुत पुरानी कहावत है कि 'मन के हारे हार है और मन के जीते जीत', अगर आपको इस कहावत को समझना है तो कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. हम सभी को अपने आसपास ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे. ऐसा ही एक उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखने के बाद आप आत्मविश्वास से भर जाएंगे.

मासूम बच्ची ने 16 सेकेंड में जीवन को आशाओं से भर दिया

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बच्ची का वीडियो शेयर किया. ये वीडियो तो कुछ सेकेंड का ही है लेकिन इससे कुछ करने का जो जज्बा मिलता है वो बहुत बड़ा है. दरअसल, वीडियो में एक छोटी सी बच्ची है जो कुछ खाने की कोशिश कर रही है लेकिन ये कोशिश हाथों से नहीं बल्कि पैरों से हो रही है क्योंकि बच्ची के दोनों हाथ ही नहीं हैं. खाने की चम्मच को मुंह तक ले जाने में जब उसे कुछ परेशानी होती है तो बच्ची किस तरह दोनों पैरों का इस्तेमाल कर चम्मच को सही तरीके से मुंह तक ले जाती है ये 16 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया है.

अपने टिवटर अकाउंट पर आनंद महिंद्रा लिखते हैं कि हाल ही में अपने पोते को देखकर, जब मैंने इस व्हाट्सएप पोस्ट को देखा तो मैं आंसू रोक नहीं पाया. जीवन में जो भी खामियां और चुनौतियां आएं लेकिन जीवन एक उपहार है. अब ये हम पर निर्भर है कि कैसे हम इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं. इस तरह के चित्र मुझे जीवन में आशावादी बने रहने में मदद करते हैं. उनके बाद इस पोस्ट को अनगिनत लोगों ने आगे बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details