लखनऊ: औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सभी औद्योगिक संस्थानों में अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर किया जाए. इससे क्रियाशील औद्योगिक इकाइयों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी और नए निवेशकों को भी आकर्षित करने में सहायता मिलेगी. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक स्थानों में चल रहे कार्यों को हर हाल में अगले माह जनवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि बजट होने के बाद भी काम में देरी होने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा की
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मंगलवार को विधान भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपीएसआईसी द्वारा कानपुर नगर एवं फर्रुखाबाद के औद्योगिक संस्थानों में सड़क, साइड पटरी पर इण्टर लाकिंग, टाइल्स, नाली निर्माण आदि का कार्य पूरा करा लिया है, लेकिन अलीगढ़, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फनगर तथा फिरोजाबाद में कुछ कार्य शेष है, इनको समयबद्ध पूर्ण किया जाय. उन्होंने औद्योगिक संस्थानों में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाये रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और सभी कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूरा करने के निर्देश भी दिए.