उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Defence Expo: पर्रिकर ने ठुकराया था राजनाथ ने किया साकार- सतीश महाना

यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो का 8 फरवरी को समापन हो गया. समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी मौजूद रहे. इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि पिछली बार मनोहर पर्रिकर ने डिफेंस एक्सपो को यूपी में नहीं होने दिया था.

etv bharat
सतीश महाना.

By

Published : Feb 9, 2020, 3:37 AM IST

लखनऊ:5 फरवरी से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुए एशिया के सबसे बड़े रक्षा मेले का शनिवार को समापन हो गया. समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खास तौर पर मौजूद रहे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि 2017 में मुख्यमंत्री ने मुझे इस विभाग की जिम्मेदारी दी थी. उस समय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर थे.

डिफेंस एक्सपो यूपी में आयोजित होने पर मनोहर पर्रिकर ने लगाई थी रोक
मैंने 2018 में उनसे डिफेंस एक्सपो का आयोजन उत्तर प्रदेश में करने की गुजारिश की थी. उन्होंने कहा था कि बहुत लेट हो गया है, हमने पहले ही निर्णय कर लिया है. यह भी कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में अभी इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है ऐसी सुविधाएं नहीं हैं. मुझे इसकी कसक थी तो मैंने काम करना शुरू कर दिया. जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बने तो उन्होंने डिफेंस एक्सपो की घोषणा लखनऊ में की, तो मुझे वह दिन याद आ गया. मेरा सपना वास्तविकता में परिवर्तित हो गया.

इसे भी पढ़ें- Defence Expo : समापन पर बोले राजनाथ सिंह, रक्षा के क्षेत्र में विश्व का केंद्र बनेगा भारत

सतीश महाना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दिया धन्यवाद
सतीश महाना ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि जितने देशों के लोग आए थे. उन्होंने यहां पर इस डिफेंस एक्सपो के भव्य आयोजन को देखकर यही कहा कि सभी सुविधाएं बहुत अच्छी हैं. तमाम देशों का हमें सहयोग मिला है. इतने सारे एमओयू साइन हुए हैं. हमारा उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details