लखनऊ : आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने तत्कालीन विशेष कार्याधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण एवं वर्तमान में विशेष कार्याधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण रविंद्र सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं. आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप विजिलेंस जांच में सिद्ध होने और निर्धारित आय से 158.61 प्रतिशत अधिक व्यय करने पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
मंत्री नन्दी ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनात रहे रविंद्र सिंह यादव पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया था. जिसके आधार पर विजिलेंस द्वारा आरोपों की जांच की गई. जांच में विशेष कार्याधिकारी रविंद्र सिंह यादव के राजकीय सेवा में आने की तिथि एक जनवरी 2005 से 31 दिसंबर 2018 तक आय-व्यय का आंकलन किया गया. जिसमें पाया गया कि रविंद्र सिंह यादव को इस अवधि में 94 लाख 49 हजार 888.34 रुपये की वैध आई हुई. इसके सापेक्ष ओएसडी रविंद्र सिंह यादव ने 2 करोड़ 44 लाख 38 हजार 547.34 रुपये व्यय किए, जो उनकी आय के सापेक्ष एक करोड़ 49 लाख 88 हजार 959.20 अधिक व्यय किया जाना पाया गया. जिसके सम्बंध में पूछे जाने पर रविंद्र सिंह यादव द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका.