लखनऊ:औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्लाट आवंटन में अनियमितता के दौरान नोएडा अथॉरिटी के पूर्व ओएसडी नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है. पूरी जांच होने में दोषी पाए जाने पर नवीन कुमार के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा भूखंडों के आवंटन के लिए 5 मार्च 2010 को योजना प्रकाशित की गई थी. इस संबंध में प्राप्त हुए आवेदनों में दो व्यक्तियों को नहीं बुलाया गया और उनकी धनराशि नियमानुसार वापस कर दी गई . वर्ष 2013 में इन दोनों आवेदकों ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट याचिका दायर की और भूखंड आवंटन की मांग की. मंत्री नंदी ने कहा कि उच्च न्यायालय को वर्ष 2019 में प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी नवीन कुमार सिंह माध्यम से यह अवगत कराया गया कि 8 प्लॉट अभी रिक्त हैं जबकि वर्ष 2019 में कोई प्लॉट रिक्त नहीं था. मंत्री नन्दी ने यह भी बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्राधिकरण एवं शासन के समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई.