लखनऊ : उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की सफलता के बाद अब राज्य सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी औद्योगिक गलियारा विकसित करने का फैसला किया है. इसी महीने इसके लिए सर्वे प्रारंभ हो जाएगी. भूमि अधिग्रहण का कार्य यूपीडा को ही सौंपा गया है.
यूपीडा औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए एक कंसल्टेंट की नियुक्ति करने जा रहा है. नवंबर महीने में ही कंसल्टेंट की नियुक्ति कर दी जाएगी. अयोध्या काशी एक्सप्रेस-वे भी इसी मार्ग को क्रॉस करते हुए अंबेडकरनगर में गुजरेगा.
इसके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. एक्सप्रेस-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को अब आठ से 10 मिनट के भीतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. पैट्रोल पंपों की संख्या बढ़ेगी. भोजनालय शौचालय की सुविधा भी बढ़ने जा रही है.
यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीशचंद्र वर्मा ने बताया कि 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का बचा हुआ कार्य इसी माह पूरा हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर एयर स्ट्रिप भी बनाई गई है.