उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : यूपी PCS एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी बने अध्यक्ष - डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी

रविवार को उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को एसोसिएशन ने अपना नया अध्यक्ष चुना है.

डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी PCS एसोसिएशन के बने अध्यक्ष

By

Published : Mar 4, 2019, 6:01 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया. लखनऊ के नगर आयुक्त डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी को अध्यक्ष चुना गया है. साथ ही पवन गंगवार को दोबारा महासचिव चुना गया है.

डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी PCS एसोसिएशन के बने अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन की बैठक के प्रथम सत्र में ही सदस्यों के गर्म तेवर देखने को मिले थे. दूसरे सत्र में जब नई कार्यकारिणी के चयन का विषय आया तो हंगामे की नौबत बन गई. पवन गंगवार और पुष्पराज सिंह ने एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर अपना दावा पेश किया था. हंगामे के बाद दोनों ने अपना नाम वापस ले लिया.

लखनऊ नगर निगम के आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को एसोसिएशन ने अपना नया अध्यक्ष चुना. लखनऊ नगर निगम में ही अपर आयुक्त रह चुके अनिल मिश्रा और सुनील चौधरी को उपाध्यक्ष चुना गया. शाहजहांपुर के नगर आयुक्त विद्या शंकर सिंह, बिजनौर के सीडीओ कपिल सिंह, विशाल सिंह, रिंकी जायसवाल और चंदन पटेल को संयुक्त सचिव चुना गया. मथुरा-वृंदावन नगर आयुक्त समीर वर्मा को ऑडिटर विशेष सचिव नियुक्ति किया गया. धनंजय शुक्ला को कोषाध्यक्ष चुना गया. नई कार्यकारणी में 2000 बैच के चार अधिकारियों को मौका मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details