उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Happy Independence Day : इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा, जनता के साथ होने का दिया संदेश - Meri Mati Mera Desh

आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर देशभर में मेरी माटी मेरा देश की थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को लखनऊ में आईटीबीपी के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली और लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 10:52 PM IST

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा.

लखनऊ : हर हाथ में तिरंगा और जुबां पर मां भारती के जयकारे. लखनऊ में जोश और देशप्रेम से लबरेज इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली. आईटीबीपी के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाल जनता के साथ होने का संदेश देने का प्रयास किया है. इस मौके पर आईजी आईटीबीपी श्याम महरोत्रा मौजूद रहे.


राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित केंद्रीय भवन से सोमवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों ने आजादी की 77वी वर्षगांठ के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली. इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों ने आजादी के मनमोहक गानों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा को आईजी आईटीबीपी श्याम महरोत्रा और डीआईजी फॉरेस्ट प्राची गंगवार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. आईजी श्याम महरोत्रा ने बताया कि इस रैली के मध्य से हम जनता को बताना चाहते हैं कि हम जनता के बीच से हैं. हम जनता के साथ हैं और जनता के लिए हैं. जनता के बीच यह रैली निकालने से जनता को इस बात का एहसास होगा कि हम उनमें से ही हैं और हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं.



बता दें, इस बार आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश में मेरी माटी मेरा देश की थीम पर मनाया जा रहा है. इसके तहत देश भर में राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कवि सम्मेलनों का भी आयोजन होगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक व छात्रों को झंडारोहण के बाद मुठ्ठी में मिट्टी लेकर पंच-प्रण की शपथ दिलाई जाएगी. इसके अलावा जम्मू कश्मीर से लेकर तमिल नाडु तक तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है.




यह भी पढ़ें : विभाजन विभीषिका : सांसद मेनका गांधी बोलीं- हम भी रिफ्यूजी बनकर आए थे भारत, सदियों तक नहीं भरेगा जख्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details