लखनऊ : मलिहाबाद क्षेत्र के आम के बागवानों को आ रहीं तमाम समस्याओं से निपटने के लिए इंडो जर्मन एएमडी प्रोजेक्ट की ओर से कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान आम एक्सपोर्ट को लेकर क्षेत्रीय किसानों को जागरूक किया गया. साथ ही बागों की देख रेख को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई.
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के विकास कुमार अंतर्गत अमरोली गांव में इंडो जर्मन एएसडी प्रोजेक्ट द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. गोष्ठी में आम बागवानी को फील्ड एग्जीक्यूटिव शमशेर अली व ग्रीनवे फार्मा सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के कृषि विशेषज्ञ विजय सिंह एवं फ्रेंचाइजी ऑनर सुभाष यादव ने विचार साझा किए. इसी क्रम में कमलेश कुमार ने बायोटेक नेट सर्फ फर्टिलाइजर पर चर्चा की. कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ बागवान राजकुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में किसानों द्वारा क्षेत्र में ग्रीन डे की दुकान का सेंटर खुलवाने पर भी जोर दिया गया.