उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकुल दुबे ने कहा, इंदिरा गांधी के विचारों को कोई नहीं मार सकता - भारत जोड़ो यात्रा

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विचारों को कोई मार नहीं सकता. उन्होंने एक समृद्ध एवं खुशहाल भारत बनाया. उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका नाम युगों-युगों तक आता रहेगा. आज आवश्यकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर झूठ बोलने की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़े, जिस तरह राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में निरंतर कार्य कर रहे हैं.

c
c

By

Published : Nov 19, 2022, 10:08 PM IST

लखनऊः पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विचारों को कोई मार नहीं सकता. उन्होंने एक समृद्ध एवं खुशहाल भारत बनाया. उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका नाम युगों-युगों तक आता रहेगा. आज आवश्यकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर झूठ बोलने की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़े, जिस तरह राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में निरंतर कार्य कर रहे हैं.

यह बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहीं. वे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कार्यालय मैं आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. इसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर सचिवालय से कांग्रेस मुख्यालय तक बच्चों द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. इसके बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दूबे ने पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. संगोष्ठी के दौरान आये हुए बच्चों को उपहार वितरित किए गए.

उप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रभारी-प्रशासन) दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि 1977 में बिहार के बेलछी में दलितों पर हुए नरसंहार में विपक्ष में रहने के बावजूद रात को भयानक तूफान के बीच नदी के रास्ते इंदिरा गांधी हाथी पर सवार होकर वहां पहुंची थी और पीड़ित परिवारों से मिली. साथ बी उन्हें न्याय दिलाया. इस घटना से उनका व्यक्त्वि बदल गया और उसके बाद जब चुनाव हुए तो इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी.

कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव ने कहा कि आज के दौर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के रूप में पूरा विश्व याद करता है. इंदिराजी द्वारा किए गए 42वें संविधान संशोधन में समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता एवं अखंडता की बात की गई थी. आज भाजपा उन्हीं मूल्यों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी हमेशा इन मूल्यों को बचाने की हिमायती रही है. संगोष्ठी में प्रान्तीय अध्यक्ष के अलावा उप्र कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पांडेय, प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, सतीश अजमानी, संगठन सचिव अनिल यादव, कु अनुसुइया शर्मा, शहर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह, अमित जायसवाल, विजय सक्सेना, विजेन्द्र सिंह, सचिव मनोज तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी, अनंता तिवारी, शहाना सिद्दीकी, रमेश मिश्रा, चन्द्र प्रकाश, अभय बाजपेयी, विशाल राजपूत आदि कांग्रेसजन मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : भाजपा में आकर अपर्णा यादव ने घाटे का सौदा तो नहीं कर लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details