उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शारजाह से लखनऊ आ रहे विमान में यात्री की मौत, कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो विमान में एक यात्री की मौत हो गई. इसके कारण विमान की पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. कराची एयरपोर्ट पर मेडिकल स्टाफ ने चेकअप के बाद यात्री की मौत की पुष्टि कर दी.

indigo flight made an emergency landing in pakistan karachi
indigo flight made an emergency landing in pakistan karachi

By

Published : Mar 2, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 9:38 PM IST

लखनऊ: शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो विमान में एक यात्री की मौत के बाद विमान की पाकिस्‍तान के कराची एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. यहां मेडिकल स्टाफ ने चेकअप के बाद यात्री की मौत की पुष्टि की. कराची में चार घंटे रुकने के बाद विमान ने अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी. अहमदाबाद में एक घंटे रुकने के बाद करीब 6 घंटे लेट विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरा. यात्रियों ने बताया कि विमान कराची एयरपोर्ट पर करीब चार घंटे खड़ा रहा. इस दौरान कई बार पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी विमान के अंदर आए.

जानकारी देते यात्री.

दरअसल, रात करीब 2:00 बजे इंडिगो की विमान संख्या 6E-1412 शारजाह से लखनऊ अपने निर्धारित समय से उड़ान भरी. शारजाह से लखनऊ आते समय एक 55 वर्षीय यात्री की विमान में अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई. इसकी सूचना क्रू मेंबरों ने पायलट को दी. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पास के कराची एयरपोर्ट एटीसी से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद पायलट ने विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा.

कराची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के मेडिकल स्टाफ ने चेकअप के बाद यात्री की मौत की पुष्टि की. इस दौरान विमान कराची एयरपोर्ट पर लगभग चार घंटे खड़ा रहा. अन्य यात्री विमान के अंदर ही बैठे हुए थे. यात्री प्रेम कुमार चौरसिया ने बताया कि कराची एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने विमान को घेर लिया. 10 मिनट बाद मेडिकल स्टाफ विमान के अंदर आया.

इस दौरान पाकिस्तान के कई सुरक्षाकर्मी जहाज में बैठे लोगों की फोटो खींचते रहे. कागजी कार्रवाई होने के बाद विमान को कराची से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया. यहां मृत यात्री के शव को भी उतारा गया. विमान में सवार सभी यात्रियों को एयर बस द्वारा बाहर ले जाया गया, जहां एयरलाइंस ने उनके खाने-पीने का प्रबंध किया. करीब एक घंटे बाद विमान पुनः लखनऊ के लिए उड़ान भर सका. यह विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 2:00 बजे उतरा.

Last Updated : Mar 2, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details