लखनऊ: शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो विमान में एक यात्री की मौत के बाद विमान की पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. यहां मेडिकल स्टाफ ने चेकअप के बाद यात्री की मौत की पुष्टि की. कराची में चार घंटे रुकने के बाद विमान ने अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी. अहमदाबाद में एक घंटे रुकने के बाद करीब 6 घंटे लेट विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरा. यात्रियों ने बताया कि विमान कराची एयरपोर्ट पर करीब चार घंटे खड़ा रहा. इस दौरान कई बार पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी विमान के अंदर आए.
दरअसल, रात करीब 2:00 बजे इंडिगो की विमान संख्या 6E-1412 शारजाह से लखनऊ अपने निर्धारित समय से उड़ान भरी. शारजाह से लखनऊ आते समय एक 55 वर्षीय यात्री की विमान में अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई. इसकी सूचना क्रू मेंबरों ने पायलट को दी. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पास के कराची एयरपोर्ट एटीसी से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद पायलट ने विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा.