लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो में भारत और अन्य देशों के बीच एमओयू साइन होने का सिलसिला शुरू हो गया है. भारत और रूस के बीच रक्षा क्षेत्र में कई एमओयू पर साइन हुए हैं. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए भारत के डिफेंस सेक्रेट्री अजय कुमार ने बताया कि भारत और रूस के बीच आज कुल 14 एमओयू पर साइन हुए हैं.
डिफेंस सेक्रेट्री अजय कुमार के साथ खास बातचीत. जानिए भारत के डिफेंस सेक्रेट्री ने बातचीत में क्या कहा
भारत के डिफेंस सेक्रेट्री अजय कुमार ने बताया कि भारत की विभिन्न रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियों के साथ रूस की कई कंपनियों के बीच करार हुआ है, जिसका भविष्य में दोनों ही देशों को फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि कल एमओयू साइन सेरेमनी है, उसमें कई सारे देश भारत के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे.
डिफेंस सेक्रेट्री ने बताया कि जल सेना, थल सेना और वायु सेना के लिए रक्षा उपकरण बनाने वाली भारत की कंपनियां और रूस की कई कंपनियां एक-दूसरे देशों के लिए उपकरण बनाएंगी. उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर डिफेंस एक्सपो से भारत को काफी लाभ होगा.
14 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
बता दें कि भारत-रूस के बीच रक्षा उत्पादन और उपकरणों को लेकर इंडिया- रूस 5th मिलिट्री इंडस्ट्रियल कान्फ्रेंस आयोजित हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच 14 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए हैं. रशियन फेडरेशन के डिप्टी मिनिस्टर इंडस्ट्री एंड ट्रेड ओलेग रेया जॉन सेफ और भारत सरकार के रक्षा सचिव अजय कुमार की उपस्थिति में दोनों देशों की कई कंपनियों के बीच आपसी करार हुआ है. इस मौके पर भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
इनपर हुए हस्ताक्षर
- इंडियन नेवी के लिए भारत और रूस में करार हुआ, एमओयू पर दोनों देशों ने किए हस्ताक्षर
- भेल हरिद्वार के साथ ओएमयू पर हुए हस्ताक्षर
- बीसीईएल कम्पनी के साथ भी रूस से हुआ करार
- थल सेना के उपकरणों के लिए भी दोनों देशों के बीच हुआ करार
- बैटल टैंक के लिए दोनों देशों के बीच एमओयू साइन हुआ
- भारत-रूस एयरक्राफ्ट के लिए एविएशन करार
- भारत डायमेनिक्स लिमिटेड के साथ एयरक्राफ्ट पर करार
- हाई एंड टेक्नोलॉजी पर 6 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
- अनन्त टेक्नोलॉजी हैदराबाद के साथ टेक्नोलॉजी के लिए हुआ करार
- ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को लेकर अनन्त टेक्नोलॉजी के साथ रूस का करार
- रोबोटिक्स पर भारत-रूस के बीच करार
- उपकरणों के मेंटेनेंस पर एमओयू हुआ साइन