लखनऊ: उदय प्रताप सिंह की उपयोगी गेंदबाजी की सहायता से इंडियन इलेवन ने 16वीं बीबीडी लीग के बी डिवीजन के सेमीफाइनल में राज गार्डन को 78 रन के बड़े अंतर से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली. इस जीत के साथ ही इंडियन इलेवन ने अगले सीजन में होने वाली ए डिवीजन लीग में भी जगह बना ली. वहीं गौरव रावत (57), आकाश उपाध्याय (56) व मुकुल शर्मा (55) के अर्धशतकों से लाइफ केयर क्लब की टीम प्रथम लाइफ केयर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर को 65 रन से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
अच्छी नहीं रही इंडियन इलेवन की शुरुआत
अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राज गार्डन की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. कप्तान यश दयाल के इस फैसले को टीम के गेंदबाजों ने तब सही साबित कर दिया, जब इंडियन इलेवन के 5 बल्लेबाज 70 रन पर ही पवैलियन लौट गए.
इसके बाद छठे नंबर पर उतरे गौराांग मणि ने पारी को संभाला. गौरांग मणि ने 59 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाए. गौरांग मणि का साथ देते हुए विभोर द्विवेदी और जनार्दन सिंह ने 18-18 रन का योगदान दिया. जिसके सहारे इंडियन इलेवन ने निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए. राज गॉर्डन की ओर से अमर और सौरभ ने दो-दो विकेट चटकाए. यश दयाल और अनिल गिरि को एक-एक विकेट मिले.
सेमीफाइनल में 78 रनों से हारी राज गार्डन की टीम
जीत के लिए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राज गार्डन की पूरी टीम 22.5 ओवर में 70 रन स्कोर सिमट गई. राज गार्डन की ओर से चित्रांश ने सबसे ज्यादा 18 और सौरभ त्रिपाठी ने 17 रन बनाए. जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके.
इंडियन इलेवन को अगले सीजन में ए डिवीजन लीग का मिला टिकट
इंडियन की तरफ से उदय प्रताप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में दो मेडन के साथ 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं अरुण और जनार्दन को दो-दो विकेट मिले. इंडियन इलेवन के उदय प्रताप सिंह शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए. बी डिवीजन का दूसरा सेमीफाइनल 5 जनवरी को यार्कर क्लब व कूहू स्पोर्ट्स के मध्य अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर होगा.
ये है फार्मूला
बी डिवीजन की टॉप टू टीम बीबीडी लीग के अगले सीजन के लिए ए डिवीजन में प्रमोट होगी, जबकि आठ टीमों वाली ए डिवीजन की सबसे नीचे की दो टीम बी डिवीजन में चली जाएंगी. यही फार्मूला अन्य डिवीजन में भी लागू होता है, यानि बी डिवीजन की नीचे की दो टीमें सी डिवीजन में चली जाएगी. वहीं सी डिवीजन की टॉप टू टीम बी डिवीजन में प्रमोट होंगी. इसके साथ सी डिवीजन की नीचे की दो टीमें डी डिवीजन में चली जाएंगी, जबकि डी डिवीजन की टॉप टू टीमें सी डिवीजन में प्रमोट होंगी.
बल्लेबाजों के कमाल से लाइफ केयर क्लब सेमीफाइनल में