उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीबीडी लीग बी डिवीजन के फाइनल इंडिया इलेवन, राज गार्डन को 78 रनों से दी मात - बीबीडी लीग बी डिवीजन के फाइनल इंडिया इलेवन

राजधानी लखनऊ के अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में सोमवार को खेले गए 16वीं बीबीडी लीग बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडियन इलेवन की टीम ने राज गार्डन को करारी शिकस्त देकर फाइनल में पहुंच गई. वहीं एनडीबीजी ग्राउंड पर खेले गए प्रथम लाइफ केयर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में लाइफ केयर क्लब ने एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

बीबीडी लीग बी डिवीजन के फाइनल इंडिया इलेवन
बीबीडी लीग बी डिवीजन के फाइनल इंडिया इलेवन

By

Published : Jan 5, 2021, 7:59 AM IST

लखनऊ: उदय प्रताप सिंह की उपयोगी गेंदबाजी की सहायता से इंडियन इलेवन ने 16वीं बीबीडी लीग के बी डिवीजन के सेमीफाइनल में राज गार्डन को 78 रन के बड़े अंतर से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली. इस जीत के साथ ही इंडियन इलेवन ने अगले सीजन में होने वाली ए डिवीजन लीग में भी जगह बना ली. वहीं गौरव रावत (57), आकाश उपाध्याय (56) व मुकुल शर्मा (55) के अर्धशतकों से लाइफ केयर क्लब की टीम प्रथम लाइफ केयर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर को 65 रन से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

मैन ऑफ द मैच उदय प्रताप सिंह

अच्छी नहीं रही इंडियन इलेवन की शुरुआत
अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राज गार्डन की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. कप्तान यश दयाल के इस फैसले को टीम के गेंदबाजों ने तब सही साबित कर दिया, जब इंडियन इलेवन के 5 बल्लेबाज 70 रन पर ही पवैलियन लौट गए.
इसके बाद छठे नंबर पर उतरे गौराांग मणि ने पारी को संभाला. गौरांग मणि ने 59 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाए. गौरांग मणि का साथ देते हुए विभोर द्विवेदी और जनार्दन सिंह ने 18-18 रन का योगदान दिया. जिसके सहारे इंडियन इलेवन ने निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए. राज गॉर्डन की ओर से अमर और सौरभ ने दो-दो विकेट चटकाए. यश दयाल और अनिल गिरि को एक-एक विकेट मिले.

सेमीफाइनल में 78 रनों से हारी राज गार्डन की टीम
जीत के लिए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राज गार्डन की पूरी टीम 22.5 ओवर में 70 रन स्कोर सिमट गई. राज गार्डन की ओर से चित्रांश ने सबसे ज्यादा 18 और सौरभ त्रिपाठी ने 17 रन बनाए. जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके.

इंडियन इलेवन को अगले सीजन में ए डिवीजन लीग का मिला टिकट
इंडियन की तरफ से उदय प्रताप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में दो मेडन के साथ 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं अरुण और जनार्दन को दो-दो विकेट मिले. इंडियन इलेवन के उदय प्रताप सिंह शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए. बी डिवीजन का दूसरा सेमीफाइनल 5 जनवरी को यार्कर क्लब व कूहू स्पोर्ट्स के मध्य अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर होगा.

ये है फार्मूला
बी डिवीजन की टॉप टू टीम बीबीडी लीग के अगले सीजन के लिए ए डिवीजन में प्रमोट होगी, जबकि आठ टीमों वाली ए डिवीजन की सबसे नीचे की दो टीम बी डिवीजन में चली जाएंगी. यही फार्मूला अन्य डिवीजन में भी लागू होता है, यानि बी डिवीजन की नीचे की दो टीमें सी डिवीजन में चली जाएगी. वहीं सी डिवीजन की टॉप टू टीम बी डिवीजन में प्रमोट होंगी. इसके साथ सी डिवीजन की नीचे की दो टीमें डी डिवीजन में चली जाएंगी, जबकि डी डिवीजन की टॉप टू टीमें सी डिवीजन में प्रमोट होंगी.

बल्लेबाजों के कमाल से लाइफ केयर क्लब सेमीफाइनल में

गौरव रावत (57), आकाश उपाध्याय (56) व मुकुल शर्मा (55) के अर्धशतकों से लाइफ केयर क्लब ने प्रथम लाइफ केयर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर को 65 रन से मात देकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. एनडीबीजी ग्राउंड पर लाइफ केयर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 240 रन बनाए.

मैन ऑफ द मैच गौरव रावत


आकाश उपाध्याय (56 रन, 44 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और गौरव रावत (57 रन, 58 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की.

मुकुल शर्मा (55 रन, 42 गेंद, 8 चौके) के अर्धशतक के बाद अरबाज अहमद (32) और सोमेन मोहंती (24) ने भी उम्दा पारियां खेली. एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर से कुशाग्र श्रीवास्तव और आमिर इकबाल ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि राजीव रतन राय को एक विकेट मिला.

एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर 28.5 ओवर में 175 रन ही बना सकी

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर की टीम 28.5 ओवर में 175 रन ही बना सकी. टीम के 72 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद अक्षय मिश्रा (58 रन, 44 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा, जबकि रुद्रवीर गुप्ता ने 30 रन की पारी खेली. लेकिन, वो टीम को जीत दिलाने में नाकाफी रही.

लाइफ केयर से दर्शित भारद्वाज ने 3 और हिमांशु यादव ने 2, जबकि प्रशांत सिंह, शुभम मिश्रा और गौरव रावत ने एक-एक विकेट चटकाए. गौरव रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details