उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय महिला कुश्ती टीम के कैंप पर लगा ब्रेक, जानें वजह - लखनऊ से महिला पहलवान घर चली जाएंगी

महिला पहलवानों का शिविर में अभ्यास 21 जनवरी से बंद हो जाएगा. इसके फरवरी के पहले सप्ताह से ही शुरू होने की उम्मीद है. दरअसल, आगरा में 30 से 31 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय साीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में ये सभी महिला पहलवान अपने राज्यों की टीम से हिस्सा लेंगी. इसलिए ये अपने-अपने घर चली जाएंगी.

शिविर में अभ्यास करतीं महिला पहलवान.
शिविर में अभ्यास करतीं महिला पहलवान.

By

Published : Jan 20, 2021, 5:48 AM IST

लखनऊःटोक्यो ओलंपिक और एशियन चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहीं महिला पहलवानों का कैंप भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में चल रहा था. इस कैंप में देश की कई दिग्गज पहलवान अभ्यास कर रही थीं, जिससे वे टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के तैयारियां कर सकें. अब महिला पहलवानों का शिविर में अभ्यास 21 जनवरी से बंद हो जाएगा. इसके फरवरी के पहले सप्ताह से ही शुरू होने की उम्मीद है.


21 जनवरी से बंद होगा अभ्यास
आगरा मे प्रतियोगिता पूरी होने के बाद सभी पहलवान अपने घर चली जाएंगी. इसके बाद फरवरी में कैंप के लिए लौटेंगी. साई लखनऊ सेंटर के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि फिलहाल अगले आदेश तक कैंप स्थगित कर दिया गया है. महिला पहलवानों में विनेश फोगाट ही ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर सकी हैं. ऐसे में बाकी पहलवानों के सामने अभी क्वालीफाई करने की चुनौती है.

ये खिलाड़ी कर रहीं हैं अभ्यास

इस समय साई सेंटर के कैंप में दिग्गज पहलवान पूजा ढांढा, दिव्या काकरान, राधिका, सीमा पुनिया, ललिता, सरिता, प्रोमिला, निर्मल और मनप्रीत के साथ अन्य खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रही हैं. साई लखनऊ सेंटर के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार इस कैंप से ही फरवरी में एशियन क्वालीफायर खेलने के अवसर मिलेंगे. वर्ल्ड क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट में खेलने का अवसर भी यहीं से मिलेगा.

ये उठा रहे थे जिम्मेदारी

इस कैंप में कोच कुलदीप सिंह, साहिल कुलविन्दर, जगरोशी के साथ फिजियो धीरेन्द्र और सत्य प्रकाश भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है. इसके साथ ही पुरुष पहलवानों के शिविर में अभ्यास भी 21 जनवरी से बंद हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details