लखनऊःटोक्यो ओलंपिक और एशियन चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहीं महिला पहलवानों का कैंप भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में चल रहा था. इस कैंप में देश की कई दिग्गज पहलवान अभ्यास कर रही थीं, जिससे वे टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के तैयारियां कर सकें. अब महिला पहलवानों का शिविर में अभ्यास 21 जनवरी से बंद हो जाएगा. इसके फरवरी के पहले सप्ताह से ही शुरू होने की उम्मीद है.
21 जनवरी से बंद होगा अभ्यास
आगरा मे प्रतियोगिता पूरी होने के बाद सभी पहलवान अपने घर चली जाएंगी. इसके बाद फरवरी में कैंप के लिए लौटेंगी. साई लखनऊ सेंटर के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि फिलहाल अगले आदेश तक कैंप स्थगित कर दिया गया है. महिला पहलवानों में विनेश फोगाट ही ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर सकी हैं. ऐसे में बाकी पहलवानों के सामने अभी क्वालीफाई करने की चुनौती है.
ये खिलाड़ी कर रहीं हैं अभ्यास