उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IND W vs SA W: 100वें मैच को यादगार बनाना चाहेगी हरमनप्रीत कौर - लखनऊ खबर

भारत की महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 मार्च से होने वाली पांच वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलने के लिए पूरे जोश में है.  इसी के साथ हरमनप्रीत इस सीरीज के रविवार को अटल इकाना स्टेडियम में होने वाले पहले मैच में 100 वां एकदिवसीय मैच का आंकड़ा पूरा कर लेगी. इसके लिए वह खासा उत्साहित हैं. वहीं पहले वनडे को देखने के लिए दस फीसद दर्शको को मंजूरी मिल गई है.

टीम इंडिया की प्रैक्टिस
टीम इंडिया की प्रैक्टिस

By

Published : Mar 6, 2021, 3:22 AM IST

लखनऊ: भारत की महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 मार्च से होने वाली पांच वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलने के लिए पूरे जोश में है. हालांकि वनडे उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से इस सीरीज में हमें खासी चुनौती मिलेगी. क्योंकि मेहमान टीम पाकिस्तान को उसके घर में लगभग क्लीन स्वीप करके आ रही है.

वनडे सीरीज से पूर्व ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कौर ने कहा कि हमारे विचार से उनका आगे भी जीत का सिलसिला जारी रखने का इरादा होगा, लेकिन हम भी उन्हें खेल के हर विभाग में चुनौती देने के लिए तैयार हैं. कौर ने ये भी कहा कि हमारी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने के लिए पूरे जोश में है.

7 मार्च से होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया.

दक्षिण अफ्रीकी टीम को हल्के में नहीं लेंगी मेजबान क्रिकेटर
हालांकि उन्होंने माना कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पिछले दो सालों में अच्छी क्रिकेट खेली है. इसी के साथ हरमनप्रीत इस सीरीज के रविवार को अटल इकाना स्टेडियम में होने वाले पहले मैच में 100 वां एकदिवसीय मैच का आंकड़ा पूरा कर लेगी. वो मैदान पर उतरने और इसे यादगार बनाने के लिए उत्साहित हैं.

न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए इस सीरीज से शानदार शुरुआत का विश्वास
हालांकि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पिछले साल मार्च के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है. फिर भी वनडे टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर को भरोसा है कि अगले साल अप्रैल में न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में टीम में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी.

टीम इंडिया की प्रैक्टिस

इसे भी पढ़ें-IND W vs SA W: लगातार दूसरे दिन टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस

कुछ खिलाड़ियों के चयन न होने पर कहा-यह एक कठिन निर्णय
टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अनुसार न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए हमारी तैयारियों की लखनऊ में होने वाली इस सीरीज से शुरुआत होगी. हम लगभग एक साल बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी को तैयार हैं. ये हमारे लिए एक बड़ा अवसर भी होगा. इसी के साथ सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों के चयन न होने पर कौर ने कहा कि यह एक कठिन निर्णय था. लेकिन इसके पीछे सोच ये थी कि कुछ नए चेहरों को मौका मिले. ये एक मजबूत टीम बनाने के लिए कुछ नए चेहरों को आज़माने का अवसर है. दरअसल, अनुभवी गेंदबाज शिखा पांडे को टीम में नहीं चुने जाने पर ये कहा जा रहा है कि झूलन गोस्वामी पर प्रेशर बढ़ सकता है. शिखा पांडे ने अब तक 52 वनडे में 73 विकेट और 50 टी-20 में 36 विकेट चटकाए हैं.

हरमनप्रीत कौर

अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले हमें अधिक वनडे खेलने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लिए कैलेंडर तैयार है और अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले हमें अधिक वनडे खेलने की उम्मीद हैं. इससे हम एक इकाई के रूप में अपना लक्ष्य पाने के लिए मजबूत होंगे. हमारे लक्ष्य सही होंगे.

हरमनप्रीत के अनुसार इस सीरीज के लिए लखनऊ आने से पहले हमने 4-5 दिनों के प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया है. हमें सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की उम्मीद है. उन्होंने ये भी बोला कि हालिया समय में हमने जो अभ्यास किया है, उसका एक टीम के रूप में रिजल्ट देना काफी महत्वपूर्ण है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने जन्मदिन से एक दिन पहले मिलेगा तोहफा
हरमनप्रीत ने कहा कि वैसे हमने काफी समय तक एक-दूसरे के साथ मैच नहीं खेला है, और मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हम उससे उबरे और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने जन्मदिन से एक दिन पहले 100 वां एकदिवसीय मैच की उपलब्धि पाने वाली कौर के अनुसार मैं फील्ड पर जाने के लिए तैयार हूँ और ये मेरे लिए एक नयी शुरुआत जैसा होगा.

टीम इंडिया की प्रैक्टिस

सिर्फ दस फीसदी दर्शक देख सकेंगे पहला मैच
जहां कुछ दिन पहले तक ये लग रहा था कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच रविवार से इकाना स्टेडियम में शुरू हो रही वनडे सीरीज के शुरू के कुछ मैच से फैन्स दूर रहेंगे. वहीं एक डेवलपमेंट में 7 मार्च को होने वाले पहले वनडे को देखने के लिए सिर्फ दस फीसद दर्शको को मंजूरी मिल गई है.

इस बारे में जिला प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल के दायरे शुक्रवार देर शाम ये मंजूरी दी है. इस बारे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सीईओ दीपक शर्मा ने कहा कि 200 और 400 रुपए के टिकट मैच देखने के लिए सिर्फ ऑनलाइन मिलेंगे. इन टिकट की बिक्री शनिवार से पे-टीएम से होंगी.

पहली बार दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने की प्रैक्टिस
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच की अटल इकाना स्टेडियम में होगी. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की टीम छह दिन का क्वारंटीन गुरुवार को पूरा हुआ था. वैसे मेहमान क्रिकेटर ने शाम के सत्र में प्रैक्टिस की तो इंडियन क्रिकेटर ने सुबह के सत्र में पसीना बहाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details