लखनऊः रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय सीनियर महिला कुश्ती टीम के ट्रायल मैच में उन्हें युवा सोनम ने रोमांचक अंदाज में मात दी. वहीं एशियन चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता दिव्या काकरान को फिर हार मिली. इस जीत के साथ ही सोनम को आगामी एशिया ओलंपिक क्वालीफायर और सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित हो गई हैं. लखनऊ के साई सेंटर में हुए इस ट्रायल में 62 किग्रा भार वर्ग में सोनम ने साक्षी मलिक को 8-7 अंक से मात दी.
वैसे पिछले दो साल में सोनम के हाथों साक्षी की ये चौथी हार है. इस मुकाबले में सोनम और साक्षी मिनट के ब्रेक के बाद 4-4 से बराबरी पर थी. इसी बीच साक्षी ने एकदम से अच्छे दांव दिखाए, लेकिन सोनम ने निर्णायक अंक बटोरते हुए जीत दर्ज की. सोनम ने इससे पहले दो दो बार नेशनल ट्रायल और एक बार दिल्ली में हुई नेशनल चैंपियनशिप में साक्षी को शिकस्त दी थी.
वहीं 68 किग्रा भार वर्ग के ट्रायल में एशियन चौंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता दिव्या काकरान को पहले दौर में रितु मलिक ने मात दी. हालांकि इस वर्ग के फाइनल में निशा ने रितु मलिक को 3-2 से मात दी. दूसरी ओर 50 किग्रा भार वर्ग में सीमा ने अंकुश को 5-1 से, 57 किग्रा भार वर्ग में अंशुल ने ललिता को 4-1 से और 76 किग्रा भार वर्ग में पूजा ने गुरुचरण को मात दी.
टॉप टू पहलवानों को ओलंपिक का टिकट मिलेगा