लखनऊ :भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने हीमोग्लोबिन एनालाइजर (डिवाइस) बनाया है. जिसे लोग आसानी से अपने घर में रख सकते हैं. इससे रक्त जनित होने वाली सभी बीमारियों के बारे में आसानी से पता चल सकेगा. वैज्ञानिकों का दावा है कि अगर यह हीमोग्लोबिन एनालाइजर बाजार में उपलब्ध हो जाएगा तो लोग घर बैठे हीमोग्लोबिन का टेस्ट कर सकेंगे.
अच्छी कंपनी के खरीदने का है इंतजार :आईआईटीआर निदेशक डॉ. भास्कर नारायण ने बताया कि हीमोग्लोबिन एनालाइजर डिवाइस पूरी तरह से बनकर तैयार है. अब इस डिवाइस को हम किसी अच्छी कंपनी को देंगे. ताकि वह इसका सदुपयोग कर सकें. यह मशीन अगर मेडिकल संस्थानों में लगाई जाएगी तो वहां पर इसका इस्तेमाल बहुत अच्छे से होगा. क्योंकि, यह तीन प्रमुख जांच को मिलाकर बनाई गई है. इसका जो रिजल्ट है, वह भी बहुत स्पष्ट है. यह मशीन किसी भी प्रकार के रक्त जनित बीमारी को पकड़ने में सक्षम है.
अस्पताल की लाइन के झंझट से मिलेगा छुटकारा :वर्तमान समय में यह डिवाइस जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस तरह से लोग घरों में बीपी और शुगर जांचने की मशीन घर पर रखते हैं. उसी तरह से यह डिवाइस भी घर पर रख सकेंगे. इस डिवाइस की मदद से विटामिन्स समेत शरीर में रक्त का क्या हाल है, समेत कई जांचें घर पर कर सकेंगे. मशीन घर पर होने की दशा में लोगों को रक्त जनित जांचों के लिए किसी अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.