लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिकॉर्डताेड़ कमाई की है. डीआरएम आदित्य कुमार का दावा है कि रेलवे ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. लक्ष्य से ज्यादा माल की ढुलाई (railway freight) की गई. इससे रेलवे की आय में बढ़ाेतरी हुई. इसके अलावा यात्री सुविधाओं काे लेकर भी कई कार्य कराए गए.
पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मुताबिक माल ढुलाई का लक्ष्य 1000 मिलियन टन था. इसकी तुलना में कुल 1050 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई. इससे रेलवे की आय में भी बढ़ाेतरी हुई. यात्रियाें की सुविधाओं के लिए कई ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा माल की ढुलाई के लिए मालगाड़ियों का संचालन कराया गया.
डीआरएम ने बताया कि गाेंडा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य भी कराया गया. ऐशबाग स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया गया. ऐशबाग स्टेशन पर एक नए प्लेटफार्म को भी जोड़ा गया. रेल मंडल में नई पहल के रूप में 11 चयनित टाइमटेबल पॉथ पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू कराया गया. रेल मंडल में कुल 7437 मालगाड़ियों का संचालन किया गया. वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिसम्बर 22 तक मंडल की कुल आय 1145 करोड़ रुपये है. यह किसी भी वित्तीय वर्ष से सर्वाधिक है.