उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की पहल : महिला यात्रियों की 'सहेली' देगी सुरक्षा - यात्रियों

भारतीय रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मेरी सहेली' की पहल की है. इसमें ट्रेन यात्रा के दौरान महिला यात्रियों को सुरक्षा दी जाएगी.

etv bharat
महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित हुई रेल यात्रा.

By

Published : Nov 20, 2020, 3:47 PM IST

लखनऊ :ट्रेनों में महिलाओं के साथ हो रही वारदातों को देखते हुए भारतीय रेल ने नई पहल की है. महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय रेल ने 'मेरी सहेली' नाम से टीम का गठन किया है. इस टीम में महिला अधिकारी और कर्मचारी होंगी. इसके तहत प्रत्येक महिला यात्री को उनकी यात्रा की शुरुआत से अंतिम स्टेशन तक सुरक्षा दी जाएगी. टीम महिला यात्रियों की पहचान करने के लिए महिला कोच सहित समस्त यात्री कोचों का निरीक्षण करेगी.

महिला यात्रियों को दी जाएगी जानकारी

उत्तर रेलवे, लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक जगतोष शुक्ला ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए 'मेरी सहेली' की पहल की गई है. इसके तहत महिला यात्रा का विवरण जैसे कोच संख्या, सीट नम्बर के साथ ही महिला यात्रियों को आरपीएफ सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 और जीआरपी हेल्पलाइन 1512 के विषय में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों को यात्रा के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया जाएगा. यात्रा के अंत में महिला यात्रियों से उनकी यात्रा के अनुभव और सुरक्षा उपायों के बारे में प्रतिक्रिया ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details