लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औंडिहार-भटनी रेल खंड पर स्थित इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं इंदारा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिए 11 से 25 मार्च, तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 26 से 30 मार्च, तक नॉन इंटरलॉक कार्य तथा 30 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण/पुनर्निधारण एवं शार्ट टर्मिनेशन किया जाएगा.
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
- अमृतसर से 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 मार्च को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.
- जयनगर से 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 मार्च को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी.
- दरभंगा से 13, 20 एवं 27 मार्च, को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी.
- अजमेर से 14, 16, 20, 21, 23, 27 एवं 28 मार्च को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.
- छपरा से 22, 25, 26, 28 एवं 29 मार्च को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
- सूरत से 26, 27 एवं 29 मार्च को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.
- दरभंगा से 22, 25, 27 एवं 29 मार्च को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जाएगी.
- अहमदाबाद से 22, 24 एवं 26 मार्च को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 21 से 29 मार्च तक 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.
- छपरा से 12, 14, 15, 17, 18, 19 एवं 24 मार्च को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस छपरा से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जाएगी.
- छपरा से 29 मार्च को चलने वाली 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जाएगी.