लखनऊः आईआरसीटीसी अब अपने पर्यटकों को 12,285 रुपये में दक्षिण भारत दर्शन यात्रा कराएगा. इसके लिए 17 से 29 दिसंबर तक यात्रा होगी. 12 रात और 13 दिन का पैकेज आईआरसीटीसी ने लांच किया है. आईआरसीटीसी के प्रबंधक आनंद सरोज पांडेय ने बताया कि इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति सिर्फ 12,285 रुपये है.
उन्होंने बताया कि दक्षिण यात्रा के तहत रामेश्वरम, मदुरई, (मीनाक्षी मंदिर) त्रिवेंद्रम (पद्मनाभम मंदिर, कोवलम बीच) कन्याकुमारी तिरुचिरापल्ली, रंगनाथस्वामी मंदिर, रेणुगुंटा तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन के दर्शन कराए जाएंगे. आनंद सरोज के मुताबिक इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया, सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ कानपुर और झांसी से उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों से और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था शामिल है. पर्यटक आईआरसीटीसी कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं. आईआरसीटीसी की इस पहले से लोग दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों का आसानी से दर्शन कर सकते हैं.