उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईआरसीटीसी कराएगा मैसूर, बेंगलूर, ऊटी और कूर्ग की हवाई यात्रा, जानिए पैकेज - यूपी के पर्यटन स्थल

आईआरसीटीसी ने लखनऊ से मैसूर, ऊटी, बेंगलूर और कुर्ग के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार 19 से 25 जून तक के इस पैकेज में लखनऊ से बेंगलूर जाने की व्यवस्था फ्लाइट से होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 10:46 PM IST

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिज्म एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लखनऊ से मैसूर, ऊटी, बेंगलूर और कुर्ग के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. 19 जून से 25 जून तक के इस पैकेज में लखनऊ से बेंगलूर जाने की व्यवस्था फ्लाइट से होगी. ठहरने की व्यवस्था थ्री स्टार होटल में की जाएगी. स्थानीय भ्रमण एसी वाहनों से कराया जाएगा.


आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मैसूर में देवी चामुंडी को समर्पित एक प्राचीन हिंदू मंदिर चामुंडी मंदिर, बृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास, ऊटी में बांदीपुर नेशनल पार्क को देखने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा ऊटी में चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज़ गार्डन सुरम्य, ऊटी झील में नाव की सवारी का पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे. भारत का स्कॉटलैंड कहे जाने वाले कुर्ग में पाइन फ़ॉरेस्ट शूटिंग स्पॉट और 9 मील शूटिंग पॉइंट का वेनलॉक डाउन, दुबारे एलिफेंट कैंप का दौरा, कुशलनगर में मठ के दर्शन, अभय जलप्रपात, राजा की सीट का भ्रमण कराया जाना शामिल है. बेंगलूर में इस्कॉन मंदिर, विधान सभा, कर्नाटक उच्च न्यायालय (केवल बाहरी दृश्य), बेंगलूर महल का भी पर्यटकों को भ्रमण करने का मौका मिलेगा.


पैकेज की कीमत : चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 39 हजार 050 रुपये का भुगतान करना होगा दो लोगों के एकसाथ रुकने पर प्रति व्यक्ति 41 हजार 100 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. अकेले ठहरने पर 53 हजार 600 रुपये देने होंगे. 31 मई से पांच जून तक लखनऊ से नेपाल की भी हवाई यात्रा पैकेज चल रहा है. इसका पैकेज 38 हजार 800 रुपये से शुरू है. उन्होंने बताया कि जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com और 8287930911, 8287930906, 8287930930, 8287930927 पर संपर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें : 5 गारंटियों को सैद्धांतिक मंजूरी, अगली कैबिनेट बैठक के बाद आधिकारिक तौर पर लागू करेंगे: सीएम सिद्धारमैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details