उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आज से पटरी पर दौडेंगीं शताब्दी, हमसफर और एसी सुपरफास्ट सहित कई ट्रेने - covid-19

राजधानी लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए शनिवार से एसी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और हमसफर जैसी ट्रेन का ऑपरेशन स्टार्ट हो रहा है. इन ट्रेनों में तत्काल कोटे की बुकिंग के लिए भारी संख्या में पैसेंजर्स रिजर्वेशन काउंटर पहुंचे.

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन.
लखनऊ रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन.

By

Published : Sep 12, 2020, 7:19 AM IST

लखनऊ: यात्रियों के सफर के लिए सबसे बेहतर उनकी मनपसंद शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार से फिर उनकी सेवा में लग जाएगी. दिल्ली जाने के लिए यात्रियों की पहली पसंद शताब्दी एक्सप्रेस ही रहती है. कोरोना महामारी के कारण पिछले साढ़े पांच माह से इस ट्रेन का संचालन नहीं हो पा रहा था. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन शनिवार से एक बार फिर शताब्दी स्टेशन पर यात्रियों को ले जाने के लिए मौजूद होगी. शुक्रवार को तत्काल कोटे में काफी यात्रियों ने शताब्दी एक्सप्रेस में टिकट बुक कराए.

आज से 40 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का निर्णय

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और अन्य वीआईपी ट्रेन का संचालन शनिवार से फिर से शुरू हो रहा है. हाल ही में रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया. जिसमें लखनऊ से एसी स्पेशल, शताब्दी, हमसफर, अवध आसाम जैसे ट्रेनें भी संचालित होनी हैं. शुक्रवार को इन ट्रेनों में तत्काल कोटे की सीटों के लिए काफी संख्या में लोग आरक्षण केंद्र पहुंचे. कई यात्रियों को टिकट मिल गए, लेकिन ज्यादा लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. काउंटर से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग काफी ज्यादा की गई.

इन ट्रेनों में सीटें हुईं बुक

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार में 125, एग्जीक्यूटिव क्लास में 12 तत्काल सीट थीं. अनुभूति कोच में वेटिंग चल रही थी. ऐसे ही डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में 120, थर्ड एसी में 33, सेकंड एसी में 16 सीटें, एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 241, सेकंड एसी में 96 और लखनऊ मेल के स्लीपर में 46, थर्ड एसी में 44, सेकंड एसी में 25 सीटें तत्काल कोटे में थी, जिनपर यात्रियों ने अपनी सीट बुक कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details