लखनऊ :अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला 16 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में लखनऊ में खेला जाने वाला यह आखिरी मुकाबला होगा. इस मैच को लेकर फ्रेंचाइजी ने टिकटों के दाम पिछले दो मैचों के मुकाबले 30% तक घटा दिए हैं. चेन्नई सुपर किंग और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जहां सबसे सस्ता टिकट जोकि पहले 1250 का था और मैच से एक दिन पहले 1650 रुपये का किया गया था, इस मुकाबले में वह टिकट ₹1000 का बिकेगा. कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने खास पेशकश की है. लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से जानकारी दी गई है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में बॉक्स ऑफिस लगाकर टिकट बेचे जा रहे हैं, जहां दाम में 50 प्रतिशत तक की छूट क्रिकेट प्रेमियों को दी जाएगी. आईपीएल के इस आखिरी मुकाबले को लेकर लखनऊ और कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच बढ़ता जा रहा है.
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अब तक के खेले गये 10 मुकाबलों में से चार में हार चुकी है. पांच मुकाबलों में उसको जीत मिली है, जबकि एक मैच बराबरी यानी के अन्य निर्णय की स्थिति में छूटा है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच 3 मई को इकाना स्टेडियम में मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था. दोनों टीमों के बीच में एक-एक अंक बांट दिया गया था, आखिरी मुकाबला जोकि 16 मई को खेला जाना है, वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्लेऑफ तक के सफर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा. केवल लखनऊ सुपरजाइंट्स ही नहीं मुंबई इंडियंस के लिए भी यह मैच बहुत अहम हो सकता है. इसके बावजूद इस मैच के टिकट पिछले दो मैचों के मुकाबले सस्ते होंगे.