लखनऊःराजधानी के सरोजिनी नगर स्थित कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सैनिक स्कूल में वर्ष पर्यंत चलने वाले हीरक जयंती वर्ष कार्यक्रमों की श्रंखला में शुक्रवार को नौसेना दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने अदम्य साहस और पराक्रम से देश को सुरक्षित बनाने वाले वीर नौसैनिकों को सादर नमन किया गया. उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में स्थित युद्ध स्मारक पर देश की सेवा में अपने सर्वस्व प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल उदय प्रताप सिंह ने वार मेमोरियल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्रशिक्षण प्रभारी संगीता सुनील एवं हीरक जयंती कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. विनीता भट्ट ने पुष्पांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के कोविड संबंधी मानकों का पूरा ध्यान रखा गया.
मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न प्रदेशों में स्थित सैनिक स्कूलों के मध्य ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में गुजरात मध्य प्रदेश बिहार राजस्थान महाराष्ट्र मणिपुर पंजाब नागालैंड हरियाणा बिहार के सैनिक स्कूलों ने प्रतिभागिता की.
इसमें सैनिक स्कूल मैनपुरी के वैभव यादव प्रथम स्थान पर, सैनिक स्कूल बालाचढ़ी गुजरात के मीत बोदा दूसरे स्थान पर और सैनिक स्कूल रीवा, मध्य प्रदेश के आनंद निवास तीसरे स्थान पर रहे.
नौसेना दिवस के कार्यक्रमों की संख्या में एक अवसर उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा निर्मित नौसेना एवं सैनिक स्कूल की उपलब्धियों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया.
हीरक जयंती वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के सैनिक स्कूलों की प्रतिभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. इसके माध्यम से देश के समस्त सैनिक स्कूलों तक उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की सार्थक पहल को अत्यंत प्रशंसा मिली.
विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्नल उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नेवी दिवस के प्रभारी सौरव शर्मा सहित समस्त सहयोगी यों अध्यापकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.