लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के इंजीनियरिंग इंस्टीट्ययूट (engineering institute) को नया निदेशक बुधवार को नहीं मिल पाया, क्योंकि कार्यपरिषद ने इसके लिए किसी भी अभ्यर्थी को योग्य नहीं पाया है. इसके अलावा कार्य परिषद ने कई शिक्षकों के प्रमोशन और नए शिक्षकों की नियुक्ति (appointment of new teachers) पर अपनी मुहर लगा दी है.
विश्वविद्यालय कार्य परिषद (university affairs council) की अध्यक्षता कुलपति आलोक कुमार राय ने की. सूत्रों का कहना है कि बुधवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Prof. Alok Kumar Rai) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कार्य परिषद की बैठक से लोगों को उम्मीद थी कि लविवि के इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट को नया निदेशक मिल जाएगा, लेकिन बैठक में जब निदेशक पद के लिए साक्षात्कार दिए अभ्यर्थियों का लिफाफा खोला गया तो परिषद के सदस्यों ने पाया कि कोई भी अभ्यर्थी योग्य नहीं है. लिहाजा परिषद ने निदेशक पद के लिए किसी के नाम पर मुहर नहीं लगाई. निदेशक पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया था.