लखनऊ : सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली पिछले दिनों लखनऊ में थे. वह लखनऊ में पहली बार इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट के रूप में आये थे. शो जीतने के बाद दोबारा नवाबों की नगरी आये सलमान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होने लखनऊ के साथ अपनी यादें साझा की.
लखनऊ है सलमान का लकी चार्म, इन चीजों पर हैं फिदा - singer
लखनऊ आए इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होने बताया कि लखनऊ उनके लिए लकी साबित हुआ है.
सलमान कहते हैं कि इंडियन आइडल ने उनकी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. 6 वर्ष की उम्र से ही सलमान गाने गाते हुए आ रहे हैं. वह कहते हैं कि इंडियन आइडल मेरे जीवन काफी बदलाव आए हैं जब मैं इंडियन आईडल का कंटेस्टेंट था, तब मैं पहली बार लखनऊ आया था. लखनऊ मेरे लिए लकी साबित हुआ है जब मैं पिछली बार आया था तब भी मैंने यहां फेमस कबाब खाए थे.
सलमान कहते हैं कि आजकल के बच्चों में टैलेंट की भरमार है. बच्चे जब थोड़ी सी प्रैक्टिस के साथ भी गाना गाने मंच पर उतरते हैं, तो वह बड़े बड़ों को फेल कर देते हैं. अब जबकि मैं एक नए सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहा हूं, तो मैं लखनऊ वासियों से भी अपील करूंगा कि वह अपने बच्चों के अंदर के टैलेंट को सामने लाएं और उन्हें मंच साझा करने का मौका दें.