लखनऊःनवाबों के शहर लखनऊ में अटल इकाना स्टेडियम पर भारत और साउथ अफ्रीका के मध्य सीरीज की शुरुआत रविवार को पहले वनडे से होगी. इससे पहले मैच की पूर्व संध्या पर दोनों टीमों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण के अलावा अपनी-अपनी फिटनेस को पूरी तरह परखा. इस दौरान दोनों टीमों की कप्तान ने प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन खिलाड़ियों की परख ली.
भारत के पास जीत का सुनहरा अवसर
इस बीच भारतीय कप्तान मिताली राज ने उम्मीद जताई कि इससे हमारी विश्वकप क्रिकेट की तैयारी और मजबूत होगी. टीम की कप्तान के अनुसार दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने एक दिवसीय घरेलू सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से हराया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के पास जीत का सुनहरा अवसर होगा.
सीरीज का पहला वनडे आज
पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिये टीम इंडिया में छह नये खिलाड़ी शामिल होंगे. ये उम्मीद हो सकती है कि इससे टीम को फायदा होगा. दरअसल शिखा पाण्डेय, तानिया भाटिया और वेदा कृष्णमूर्ति के साथ टी-20 की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. वैसे, साउथ अफ्रीका की टीम में डेन वान नीकर्क व चोले टायरोन नहीं होंगी.
अफ्रीका की टीम में नहीं होंगी डेन वान नीकर्क
डेन वान नीकर्क नियमित कप्तान और चोले टायरोन हरफनमौला है. इन हालात में साउथ अफ्रीका की कप्तानी सुने लूज को सौंपी गयी है. वैसे पिच क्यूरेटर ने विकेट की घास में कुछ तब्दीली की है, जिससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती होगी. वैसे कोरोना काल में भारतीय महिला क्रिकेटर एक साल क्रिकेट से दूर रहीं थीं.